यमन की सरकार ने अरब सागर में कई दिन पहले लापता हुई नौका पर सवार 60 नागरिकों के डूब जाने की आशंका जताई है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त सरकार ने कल एक बयान में कहा कि पांच दिन पहले सोकोट्रा द्वीप से करीब 40 किलोमीटर की दूरी पर नौका लापता हो गई थी।  यह नौका दक्षिणी प्रांत हादरामावट से रवाना हुई थी और इस पर महिलाएं और बच्चे भी सवार थे। हादरामावट के गर्वनर ने एक अन्य बयान में कहा कि दो लोगों को बचाया लिया गया और अन्य की तलाश जारी है।

सरकार ने समर्थन कर रहे सउदी के नेतृत्व वाले गठबंधन से हौथी विद्रोहियों के खिलाफ लड़ाई में मदद के लिए आग्रह किया है। सउदी के नेतृत्व वाले गठबंधन द्वारा अभियान शुरू करने और यमन के लिए हवाई मार्ग बंद कर देने के बाद यमन के शहरों और द्वीप के बीच मार्च 2015 से उड़ानें बंद है।