अमेरिका में एक बार फिर अंधाधुंध फायरिंग का मामला सामने आया है। अमेरिका के स्वतंत्रता दिवस की परेड के दौरान शिकागो में एक युवक ने परेड पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी है। इस हमले में 6 लोगों के मारे जाने की खबर है। 4 जुलाई यानि सोमवार को शिकागो में इलिनॉय के हाईलैंड पार्क में स्वतंत्रता दिवस की परेड चल रही थी कि तभी अचानक एक युवक ने छत से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी इस हमले में 24 से भी ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है।

हाइलैंड पार्क के पुलिस प्रमुख लू जोगमेन ने मीडिया से बातचीत में बताया, 22 वर्षीय संदिग्ध शूटर रॉबर्ट क्रिमो को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि हमने कार से हमलावर का पीछा किया और उसे हिरासत में ले लिया गया है। शहर के पुलिस कमांडर क्रिस ओ’नील ने बताया कि इस फायरिंग में घायल 24 लोगों को हाईलैंड पार्क अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जबकि 6 की मौत की पुष्टि हुई है। वहीं इस हमले के बाद हाइलैंड पार्क शहर में 4 जुलाई को फ्रीडम डे के सभी उत्सव रद्द कर दिए गए हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि हाईलैंड पार्क जाने से बचें।

फ्रीडम डे परेड शुरू होने के थोड़ी देर बाद गूंजी गोलियों की आवाज
जैसे ही फ्रीडम परेड के दौरान जैसे गोलियों की आवाज सुनाई दी पहले तो लोगों को कुछ समझ में नहीं आया लेकिन जैसे ही लोगों ने देखा कि एक युवक ताबड़तोड़ गोलियां चलाता हुआ आ रहा है तब वहां लोगों में भगदड़ मच गई। इस फायरिंग में में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 24 लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि एक स्टोर की छत से युवक ने गोलियां चलाईं थी।

सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल
इस हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में परेड शुरू होने के लगभग 10 मिनट के बाद अचानक से फायरिंग शुरू हो जाती है और लोग इधर-उधर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में गोलियों की आवाज भी साफ तौर पर सुनाईं दे रही हैं। वीडियो में गोलियां चलने के बाद लोग अपनी-अपनी जान बचाने के लिए भागते हुए दिखाई दे रहे हैं।

हर साल फायरिंग से 40,000 लोगों की मौत होती है
गन वायलेंस आर्काइव वेबसाइट के मुताबिक संयुक्त राज्य अमेरिका में फायरिंग से हर साल लगभग 40,000 मौतें होती हैं। जिनमें आत्महत्या की भी घटनाएं शामिल है। ये कोई पहला मौका नहीं है जब वहां पर अचानक से किसी ने अंधाधुंध फायरिंग की हो इसके पहले भी कई घटनाएं इस तरह की हो चुकी हैं। इसके पहले मई में दो हमलावरों ने फायरिंग की थी जिसमें न्यूयॉर्क में 10 ब्लैक सुपरमार्केट के दुकानदारों को गोली मार दी गई थी और टेक्सास के एक प्राथमिक विद्यालय में 21 लोग मारे गए थे जिनमें ज्यादातर छोटे बच्चे थे।

जो बाइडेन बंदूक सुरक्षा पर विधेयक पारित किया था
अमेरिका में होती गनफायरिंग हत्याओं के बाद कांग्रेस ने कई दशकों के बाद पहला बंदूक विधेयक पारित किया था। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने जून महीने के आखिरी दिनों में इस कानून पर मुहर लगाई थी। बाइडेन ने कहा था कि ये आवश्यक कानून है जो लोगों की गन फायरिंग जैसे मामलों में जान बचाएगा।