ऑनलाइन शॉपिंग के दौर में लगभग सभी जरूरत की चीजें आसानी से खरीदी जा सकती हैं। छोटे से लेकर बड़े तक सभी प्रोडक्ट्स ऑनलाइन उपलब्ध हैं। लेकिन हद तो तब पार हो गई जब हाल ही में एक नवजात बच्ची को ऑनलाइन बेचने की कोशिश की गई। पश्चिमी जर्मनी के नॉर्थ राइन वेस्टफेलिया के ड्यूसबर्ग शहर में एक 40 दिन की बच्ची की ऑनलाइन वेबसाइट पर eBay बोली लगाई गई।
जर्मन पुलिस ने इस संबंध में बच्ची के शरणार्थी माता-पिता को हिरासत में लिया है। सबसे खास बात तो यह रही कि इस विज्ञापन में बच्ची का फोटो भी लगाई गई थी, इसके अलावा उसकी कीमत करीब 4 लाख रुपए (5500 यूरो) रखी गई। तस्वीरों के साथ ही बच्ची की सारी डिटेल्स काफी क्लियर लिखी गई थी। इस विज्ञापन को बाद में हटा लिया गया था, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल होने की वजह से काफी तेजी से लोगों तक पंहुच गया। हालांकि 30 मिनट तक चले इस विज्ञापन के जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मानव तस्करी के मामले में जांच शुरू कर दी है।
वीडियो में देखिए, अपने मृत बच्चे की रखवाली कर रही हथनी
Read Also: ई-नीलामी साइट eBay पर दिया पत्नी को बेचने का विज्ञापन, 65,880 पाउंड की लग गई बोली
पुलिस ने अपने बयान में कहा, “बच्ची को बाल संरक्षण अधिकारियों को सौंप दिया गया है। बच्ची के माता-पिता के घर पर रेड भी मारी गई और जरूरी दस्तावेज जब्त किए गए।” शुरुआती जांच में पता चला है कि बच्ची का विज्ञापन हिरासत में लिए गए इस शरणार्थी कपल के इंटरनेट से ही डाला गया था। हालांकि पुलिस के मुताबिक इस इंटरनेट का इस्तेमाल घर के अन्य सदस्य भी करते थे। बता दें कि कुछ दिन पहले ही इस वेबसाइट पर एक शख्स ने अपनी ही पत्नी का ऑनलाइन विज्ञापन लगा दिया था। हालांकि वो मजाक में की गई एक हरकत थी।