अमेरिका में खूंखार शेर को हराकर जिंदगी की जंग जीतने वाला एक शख्स इन दिनों सोशल मीडिया और अमेरिकी चैनलों में छाया हुआ है। दरअसल शख्स अमेरिकी राज्य कोलोराडो में पिछले सप्ताह सुबह की सैर पर निकला था। इस दौरान पहाड़ी शेर ने हमला कर दिया। इस लड़ाई में शेर को हरा जिंदगी की जंग जीतने वाले 31 वर्ष शख्स ने अब उस दिन की पूरी कहानी बताई है कि कैसे उन्होंने मौत और जिंदगी की जंग में शेर को हरा दिया।
चार फरवरी की इस घटना के बारे में शख्स ने पहली बार गुरुवार (14 फरवरी, 2019) को बात की। ट्रेविस कॉफमैन ट्रेविस कॉफमैन ने पत्रकारों को बताया कि पहाड़ी शेर और उनके बीच जंग करीब तीन मिनट चली। कॉफमैन ने बताया कि वह हॉर्स टूथ माउंटेन के खुले मैदान में रनिंग कर रहे थे। यह जगह डेनवर के उत्तर-पश्चिम में लगभग 65 मील दूरी पर है। कॉफमैन कहते हैं कि जब वह रनिंग कर रहे थे तब उन्हें सरसराहट की आवाज सुनाई दी जब उन्होंने पीछे मुड़कर देखा तो उनका चेहरा पहाड़ी शेर के ठीक सामने था। शेर को देखकर उनके होश उड़ गए।
कोलोराडो के फोर्ट कोलिंस में एक न्यूज कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कॉफमैन ने कहा, ‘मैंने अपनी बाहें उठाई और शेर पर चिल्लाया। मगर वह उछल गया और दाहिना पंजा चेहरे पर मार दिया।’ ट्रेविस कॉफमैन आगे कहते हैं कि शेर को डंडे से पीट-पीटकर और उसके सिर पर पत्थर मारकर खुद को हमले से बचाने का भी कोई फायदा नहीं हुआ। आखिरकार वह किसी तरह शेर पर काबू पाने में सक्षम हुए और अपना पैर उसकी गर्दन पर रख दिया। इसके बाद वह शेर का गला तब तक दबाते रहे जबतक वह हमला करने की कोशिश में असहाय नहीं हो गया।
कॉफमैन कहते है कि शेर संग संघर्ष के दौरान उन्हें इस बात की भी खूब चिंता की कहीं एक और शेर ना आ जाए और पहले वाले संग उनपर हावी ना हो जाए। अपनी इस सोच पर कॉफमैन कहते हैं, ‘तब मेरे डर की प्रतिक्रिया लड़ाई की प्रतिक्रिया में बदल गई।’ बता दें कि पहाड़ी शेर को कौगर और चीते के नाम से भी पहचाना जाता है।
