यूक्रेन की राजधानी कीव के बाहरी इलाके में एक अस्थायी वृद्धाश्रम में आग लगने से 17 लोगों की मौत हो गई। आपात सेवा प्रमुख मिकोला चेचतकिन ने बताया, ‘घटनास्थल से 17 शव बरामद किए गए हैं।’ आग लगने से दो मंजिला वृद्धाश्रम पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। यह कीव से करीब 50 किलोमीटर उत्तर में लितोचकी गांव में स्थित है। शुरुआती जानकारी के आधार पर आपात सेवा ने कहा कि 35 लोग इस वृद्धाश्रम में थे। 18 लोगों को बचा लिया गया और इनमें से पांच को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।