एक ब्रिटिश महिला ने खुलासा किया है कि जब वो 15 साल की उम्र में पाकिस्तान छुट्टी मनाने गई थी तो बंदूक की नोक पर उसे अपने छह साल बड़े कज़न से शादी करने के लिए मजबूर किया गया था। उसके बाद लगातार तीन साल तक उसका बलात्कार किया जाता रहा। किसी और लड़की को ऐसी स्थिति में न फंसना पड़े इसलिए उसने अपनी आपबीती को सार्वजनिक करने का फैसला किया। ब्रिटेन के डॉनकैस्टर की रहने वाली तबस्सुम (बदला हुआ नाम) ने बताया कि जब वो 12 साल की थी तो उसके पिता ने उसकी मां की हत्या कर दी थी. पिता के जेल जाने के बाद तबस्सुम और उसके तीन भाइयों को अपने रिश्तेदारों के यहां रहना पड़ा। उसके पिता अब भी जेल में हैं।
अब 26 साल को हो चुकी तबस्सुम ने ब्रितानी अखबार संडे एक्सप्रेस को बताया, “मुझे लगा था कि मैं छुट्टी मनाने पाकिस्तान जा रही हूं। मैं बहुत उत्साहित थी। वहां दो महीने बीत गए और हमारा स्कूल खुलने का समय आ गया। मैंने अपने अंकल से कहा कि हमें वापस चलना चाहिए तो उन्होंने कहा, कुछ दिन और रुक जाओ। वो कई हफ्तों तक इसी तरह टालते रहे। एक दिन वो बंदूक लेकर मेरे कमरे में आए और कहा कि मुझे अपने कज़न से शादी करनी होगी।”
तबस्सुम ने आगे बताया, “मैं मना करती रही लेकिन उन्होंने कहा कि अगर मैंने उनकी बात नहीं मानी तो मेरा भाइयों को जान से मार देंगे। मैं बहुत डरी हुई थी और मुझे एहसास हो गया कि मेरे पास और कोई चारा नहीं है। शादी की रात मेरे कज़न ने मेरे साथ रेप किया। पहले मैं अपने कज़न को अपने परिवार का हिस्सा समझती थी। मुझे बहुत बुरा लगा। अगले तीन सालों तक वो हर रात मेरा रेप करता रहा। मुझे ऐसा लगने लगा था कि मैं कोई वेश्या हूं, जिसे एक कमरे में बंद कर दिया गया है।”
Read Also: कभी नरेंद्र मोदी ने कहा था- पडो़सी मारकर चला गया और अमेरिका जाते हो, अरे पाकिस्तान जाओ ना…
तबस्सुम जब 2008 में 18 साल की हो गई तो उसे वापस ब्रिटेन भेज दिया गया। उसके पीछे पीछे उसके पति को भी ब्रिटेन आना था। तबस्सुम ने बताया, “मैंने अपनी आंटी को मेरी सास से कहते सुना कि एक बार मेरे पति को वीज़ा मिल जाए तो वो उसे तलाक दे सकता है और जो चाहे वो कर सकता है। तब मुझे समझ आया कि पूरा मामला क्या है। मैंने पाकिस्तान वापस न जाने का फैसला किया। मेरे परिवार वालों ने मुझे घर से निकाल दिया लेकिन मैंने इसकी परवाह नहीं की और अपने पति से तलाक मांगा।” तीन साल तक अदालती लड़ने के बाद तबस्सुम को तलाक मिल सका । अब तबस्सुम ब्रिटेन के एक एनजीओ के लिए काम करती हैं जो उन लड़कियों की मदद करता है जिनकी जबरदस्ती शादी कर दी जाती है। ब्रितानी सरकार ने साल 2014 में जबरदस्ती शादी करने को गैर-कानूनी बना दिया था। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल ब्रिटेन में करीब 1220 लड़कियों की जबरदस्ती शादी करा दी गई थी। इनमें से 539 लड़कियों को पाकिस्तान ले जाकर उनकी जबरदस्ती शादी करा दी गई थी।

