Maldives Fire: मालदीव में आग लगने से एक बड़ा हादसा हो गया है। मामला मालदीव की राजधानी माले का है जहां एक इमारत में भीषण आग लग गई। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई है। हादसे में मारे जाने वालों में से 8 भारतीय हैं। वहीं इस हादसे में कई लोग बुरी तरह से घायल भी हुए हैं। न्यूज एजेंसी एएफपी ने अधिकारियों के हवाले से कहा कि कई शव एक इमारत की ऊपरी मंजिल से बरामद किया गया है, जिसमें प्रवासी मजदूर रहते थे।
अधिकारियों ने बताया कि हादसे वाली बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित कार गैराज में भीषण आग लग गई थी। आग लगने की खबर मिलते ही घटना स्थल पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और राहत और बचाव का अभियान शुरू कर दिया। लगभग 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने इस आग पर काबू पाया। मारे गए लोगों में 8 भारतीय हैं एक बांग्लादेशी है।
भारतीय उच्चायोग ने हादसे पर जताया दुख
वहीं इस बीच भारतीय उच्चायोग ने कहा कि मारे गए लोगों में भारतीय नागरिकों के होने की भी खबर है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, “हम माले में आग लगने की वजह से हुए हादसे की घटना से बहुत दुखी हैं, जिसमें कथित तौर पर भारतीय नागरिकों सहित कई लोगों की जान चली गई है। हम मालदीव के अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं।”
भारतीय उच्चायोग ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
उच्चायोग ने कहा कि सहायता के लिए उनसे +9607361452 या +9607790701 इन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है। मालदीव के राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा कि पास के एक स्टेडियम में निकासी केंद्र बनाया गया है। उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, “एनडीएमए ने माले में आग से विस्थापित और प्रभावित लोगों के लिए माफ़नु स्टेडियम में एक निकासी केंद्र की स्थापना की है। राहत सहायता और सहायता प्रदान करने की व्यवस्था की जा रही है।”