जब जान पर बन आए तो लोग कुछ भी कर गुजरने को तैयार हो जाते हैं। अफगानिस्तान में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है। तालिबान का कब्जा होने के बाद लोग खुद को बचाने के लिए प्लेन से लटककर भी देश से बाहर जाने को आमादा हो रहे हैं। ऐसे ही खौफनाक वाकये में तीन लोगों की तब मौत हो गई जब प्लेन आसमान में उड़ने लगा। प्लेन में यहां वहां लटके लोग तिनके की मानिंद नीचे गिरते हुए दिखे।

अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद से बड़ी संख्या में लोग देश छोड़कर भाग रहे हैं। इसी बीच काबुल एयरपोर्ट से रवाना हुए एक विमान से तीन यात्री नीचे गिर गए। ये यात्री विमान के अंदर घुसकर जगह नहीं बना पाए थे। इसके बाद ये लटके हुए थे। वहीं, जब विमान ने हवा में उड़ान भरी तो ये लोग आसमान में से नीचे गिरने लगे। घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें तीनों लोगों को गिरते हुए देखा जा सकता है।

राजधानी काबुल पर तालिबान के कब्जे के बाद से ही हालात बेहद खराब हो चुके हैं। लोग देश छोड़ने के लिए एयरपोर्ट का रुख कर रहे हैं, क्योंकि बॉर्डर क्रासिंग पर तालिबान के कब्जे के बाद से ही लोगों के पास बाहर निकलने के लिए कोई जमीनी रास्ता नहीं बचा है। ऐसे में काबुल एयरपोर्ट ही एकमात्र ऐसा जरिया है, जिसके रास्ते लोग वतन छोड़कर सुरक्षित स्थान पर जा सकते हैं। एयरपोर्ट लोगों की तादाद बढ़ रही है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि लोगों की भारी भीड़ एयरपोर्ट की ओर भाग रही है। लोग एक-दूसरे को रौंदते हुए विमान तक जाने का प्रयास कर रहे हैं। रविवार को काबुल में तालिबान के प्रवेश से पहले राष्ट्रपति अशरफ गनी ने देश छोड़ दिया जिसके बाद अफगानिस्तान के भविष्य को लेकर अस्थिरता के बादल मंडरा रहे हैं।

राष्ट्रपति अशरफ गनी के देश छोड़ने से आम लोग अपने हाल पर पीछे छूट गए हैं। देखते ही देखते पूरा देश तालिबान के कब्जे में चला गया और अब हर पल यही सवाल लोगों के जहन में है कि अब क्या होगा। गनी के पलायन से लोगों का गुस्सा फूट रहा है। यहां तक कि भारत में अफगान दूतावास के ट्विटर हैंडल से उनको ‘भगोड़ा’ करार दे दिया गया। उनके लिए काम करने के लिए माफी तक मांगी गई। हालांकि, बाद में दूतावास ने सफाई दी कि हैंडल हैक हो गया है।