जून की शुरुआत में उत्तर कोरिया का तानाशाह किम जोंग उन जब सामने आया को उसे देखकर लोगों को हैरत हुई। तस्वीरों में किम का वजन तुलनात्मक रूप से काफी कम दिख रहा है। सरकारी मीडिया का दावा है कि किम की सेहत से लोगों को धक्का लगा है।
जानकारों का कहना है कि करीब 170 सेंटीमीटर (पांच फुट, आठ इंच) लंबे किम का पहले वजन 140 किलोग्राम था। लेकिन हाल की तस्वीरों को देखने के बाद लगता है कि उनका वजन 10 से 20 किलो कम हो गया है। सरकारी मीडिया में एक स्थानीय निवासी के हवाले से कहा गया कि उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के कमजोर दिखने पर देश के लोगों का दिल टूट गया है और वे उनकी सेहत को लेकर चिंतित हैं। सूत्रों का कहना है कि इस खबर को किम के घरेलू समर्थन बढ़ाने के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है। फिलहाल वो कोरोना महामारी, कुप्रबंधन, संयुक्त राष्ट्रीय की आर्थिक पाबंदियों और प्राकृतिक आपदाओं जैसी समस्याओं से घिरे हैं।
उत्तर कोरिया के सरकारी टीवी ने अज्ञात स्थानीय पुरुष के हवाले से शुक्रवार को कहा-किम को कमजोर देखकर हमारे लोगों का बहुत दिल दुखता है। सियोल में कुछ विश्लेषकों ने कहा कि किम द्वारा अपने स्वास्थ्य में सुधार के लिए कम आहार लिये जाने की आशंका है, जबकि अन्य का अनुमान है कि स्वास्थ्य कारणों से उनका वजन कम हुआ।
इससे पहले 2020 के आरंभ में किम की सेहत को लेकर उस समय भी बातें हुई थीं जब उन्हें संस्थापक किम 2 संग की जन्म शताब्दी पर आयोजित समारोह में नहीं दिखाया गया। ये 15 अप्रैल को आयोजित हुआ था। सरकारी मीडिया ने उन्हें इसमें शिरकत करते नहीं दिखाया था। हालांकि, इंटरनेशल मीडिया में इसे लेकर बातें की गईं लेकिन सरकार ने इस पर कोई सफाई नहीं दी।
उधर, दक्षिण कोरिया की स्पाई एजेंसी ने कहा कि मई 2020 में किम सामान्य तौर पर अपना काम कर रहा था लेकिन कोरोना की वजह से सार्वजनिक तौर पर उसकी मौजूदगी कम हो गई थी। किम की सेहत को लेकर 2014 में भी चर्चाओं का दौर चल पड़ा था। तब उत्तर कोरिया के टीवी ने एक पहले से रिकार्ड किए गए वीडियो में किम को दिखाया था। इसमें वो चलने में परेशानी महसूस कर रहे थे।
हालांकि, दक्षिण कोरिया गए किम के एक अधिकारी ने बताया था कि किम को कोई परेशानी नहीं है। किम के पिता किम जोंग 2 की मौत को लेकर भी संशय की स्थिति बनी थी। 19 दिसंबर 2011 को बताया गया था कि दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हुई। सूत्रों का कहना है कि 17 को ही उनकी मौत हो गई थी।

