पाकिस्‍तान के पीएम इमरान खान की पूर्व पत्‍नी रेहम खान पर जानलेवा हमला किया गया है। उन्‍होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। रेहम ने लिखा, ‘मैं अपने भतीजे की शादी से लौट रही थी। उस वक्‍त बाइक सवार दो लोगों ने मेरी कार पर फायरिंग कर दी। उन्‍होंने मेरी कार को रोकने की भी कोशिश की। इस दौरान मेरा सिक्‍योरिटी गार्ड और ड्राइवर भी मौजूद थे। लुटेरों, कायरों और लालचियों के देश में आपका स्‍वागत है। क्‍या यही है इमरान खान का नया पाकिस्‍तान?’

रेहम की चुनौती- मैं गोली खाने को भी तैयार

रेहम खान यहीं पर नहीं रुकीं, उन्‍होंने एक और ट्वीट किया है। इसमें उन्‍होंने लिखा, ‘मैं आम नागरिक की तरह पाकिस्‍तान में ही जीना और मरना चाहती हूं। चाहे मेरे ऊपर हमले की बात हो, बीच सड़क पर कानून व्‍यवस्‍था का हाल, इस सरकार (इमरान सरकार) को जिम्‍मेदारी लेनी चाहिए। मैं अपने देश में गोली को भी तैयार हूं। मैं मौत से नहीं डरती, लेकिन मुझे डर लगता है उन लोगों के लिए जो मेरे लिए काम करते हैं।’

तलाक के बाद से इमरान पर लगा रही हैं आरोप

पेशे से पत्रकार रेहम खान का पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा पाकिस्‍तानी पीएम इमरान खान के साथ तलाक हो चुका है। तलाक के बाद से रेहम खान न केवल इमरान खान के साथ अपनी निजी जिंदगी के बारे में बड़े खुलासे कर चुकी हैं बल्कि इमरान सरकार के फैसलों की भी कड़ी आलोचना करती हैं। रेहम खान पिछले काफी समय से अपनी ऑटोबायोग्राफी को लेकर अक्‍सर चर्चा में बनी रहती हैं। वह इमरान खान पर समलैंगिक होने तक के आरोप लगा चुकी हैं।

पीटीआई नेता से थे इमरान के समलैंगिक रिश्‍ते

रेहम खान का दावा है कि इमरान खान के पाकिस्‍तानी एक्‍टर हमजा अली अब्‍बासी और पाकिस्‍तान तहरीक ए इंसाफ पार्टी (पीटीआई) के नेता मुराद सईद से संबंध रह चुके हैं। रेहम खान ने इमरान खान ने पर यौनशोषण का भी आरोप लगाया था। रेहम से इमरान खान का जनवरी 2015 में तलाक हो गया था। इसके बाद इमरान खान ने बुशरा मनेका से तीसरी शादी की। इमरान की पहली शादी ब्रिटिश महिला जेमिमा गोल्‍डस्मिथ से की थी। जेमिमा से 1995 में इमरान खान का तलाक हो गया था।

‘घर बुलाकर मुझे टच करने लगे थे इमरान’

रेहम खान ने इमरान पर यौनशोषण का भी आरोप लगाया। उन्‍होंने कहा, ‘इमरान खान ने शादी से पहले मुझे घर पर बुलाया था। मेरी उनके साथ यह दूसरी मुलाकात ही थी। मैं डरी हुई थी कि इमरान ने मुझे घर क्‍यों बुलाया है। मैंने एहतियात के तौर पर अपनी दोस्‍त को इमरान के घर के बाहर खड़ा रहने को कहा। मैं जब घर पहुंची तो इमरान ने मुझे उनको साथ टहलने को कहा। इस दौरान इमरान ने कुछ समय तक राजनीति और बच्चों के बारे में बात की। कुछ देर बाद हमने खाना खाया और इसके बाद इमरान मुझे टच करने लगे, मैंने धक्‍का देकर दूर किया।’