त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड विधानसभा चुनाव नतीजों को लेकर सोशल मीडिया पर लोग खूब मस्ती कर रहे हैं। कांग्रेस हो या बीजेपी, अमित शाह हों या राहुल गांधी, सोशल मीडिया यूजर्स हर किसी पर चुटकी ले रहे हैं। ट्विटर पर मजेदार कमेंट्स, GIFs, Memes की बाढ़ आ गई है। इन्हें देख आपकी की भी हंसी नहीं रुकेगी। एक ट्विटर हैंडल (@AndColorPockeT) पर पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह की बात करते हुए एक फोटो शेयर किया गया और उसके कैप्शन में लिखा, “शाह- त्रिपुरा तो आ गया, अब आपका आदेश हो तो मैं शॉपिंग के लिए मेघालय निकलूं।” वहीं, बीजेपी प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने भी वाम दल पर चुटकी ली। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, “त्रिपुरा में बीजेपी की जीत के साथ; ‘कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ केरल’ (हमारी कोई और शाखा नहीं)।”

ऐसे ही एक और ट्विटर हैंडल (@KyaUkhaadLega) ने भी राहुल गांधी पर चुटकी ली। बता दें, हाल ही में तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव नतीजे कांग्रेस के लिए अच्छी खबर नहीं लाए हैं। त्रिपुरा में भाजपा को अजेय बहुमत मिलने के बाद सरकार बनना तय है, जबकि नगालैंड में भाजपा गठबंधन की सरकार बनाने की दिशा में अग्रसर है। वहीं, मेघालय में भी भाजपा गैर-कांग्रेसी दलों को साथ लेकर सरकार बनाने की कोशिश कर रही है। त्रिपुरा में भाजपा और इंडिजिनस पीपुल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (आईपीएफटी) गठबंधन को 59 सीटों में से 43 सीटों पर जीत मिली। भाजपा की झोली में 35 सीटें आईं, जबकि आईपीएफटी 8 सीटों पर कब्जा जमाने में कामयाब रही। नगालैंड में सत्तारूढ़ नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) ने 27 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि भाजपा की झोली में 11 सीटें आई हैं। वहीं, मेघालय में सत्तारूढ़ कांग्रेस ने 21 सीटें जीत ली है, जबकि पिछले चुनावों में पार्टी ने 60 में से 29 सीटें जीती थीं। भाजपा की संभावित गठंबधन साझेदार नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) ने 19 सीटें जीत ली हैं। बहरहाल, आप देखिए सोशल मीडिया पर वायरल मजेदार कमेंट्स।