रिलायंस जियो ने अपने मुफ्त अनलिमिटेड 4जी, अनलिमिटेड कॉलिंग, एसएमएस और फ्री रोमिंग जैसे ऑफर से देशभर के टेलिकॉम मार्केट में धूम मचा रखी है। हर स्मार्टफोन यूजर बस किसी तरह से रिलायंस जियो का सिम खरीदना चाहता है। आलम यह है कि रिलायंस के स्टोर्स पर सिम खरीदने के लिए लंबी-लंबी लाइने लगी हैं।
गुरुवार को मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो 4जी की लॉन्चिंग के साथ विभिन्न आकर्षक प्लांस की घोषणा की है। कंपनी के मुताबिक जियो 4जी पर 1 जीबी डेटा की कीमत मात्र 50 रुपए होगी। मुकेश अंबानी ने कहा कि इस महीने की 5 तारीख से शुरू हो रही जियो सर्विस से अब लोग गांधीगिरी की जगह डेटागिरी करेंगे। ऐसे में सोशल मीडिया पर जियो को लेकर कई तरह की तस्वीरें और फनी कंटेट शेयर किया जा रहा है।
इसी बीच फेसबुक पर एक वीडिया काफी वायरल हो रही है, जिसमें रिलायंस जियो को अन्य टेलिकॉम कपंनियों की धुलाई करते दिखाया गया है। यह वीडियो मशहूर फाइटिंग स्पोर्ट्स WWE की है, जिसमें अंडरटेकर दूसरे फाइटर्स की पिटाई कर रहा है। वीडियो में अंडरटेकर को जियो के रूप में दिखाया है और पिट रहे फाइटर्स को वोडाफोन, एयरटेल और आईडिया जैसी दूसरी बड़ी कंपनियों के रूप में दिखाया गया है। वीडियो 1 सितंबर को Newsd नाम के फेसबुक पेज ने अपलोड की, जिसे 2 दिन में ही 8 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
Read Also: Relaince Jio: नहीं मिलेगा अनलिमिटेड 4G, अधिकतर ग्राहकों को नहीं पता ये 3 बातें