Arvind Kejriwal-Manish Sisodia: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ट्विटर पर तस्वीरें शेयर कर लोग मजे ले रहे हैं। ये तस्वीरें दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के ट्वीट के रिप्लाइ में शेयर की जा रही हैं। दरअसल रविवार को अंग्रेजी खबरों की एक वेबसाइट ने ट्विटर पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सम्बंधित एक खबर शेयर की। उस खबर पर लगी केजरीवाल की तस्वीर दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पसंद नहीं आई। मनीष सिसोदिया ने उस तस्वीर पर अपनी आपत्ति जताते हुए उस वेबसाइट को ट्वीट कर लिखा “अगर ये जान बूझकर नहीं किया गया और अगर आपके पास मुख्यमंत्री की तस्वीरों की कमी है, तो कृपया कर मेरे दफ्तर से संपर्क करें। हम आपको उनकी बेहतर तस्वीर दे देंगे।”

लोगो ने मनीष को केजरीवाल की अजीब-अजीब तस्वीरें ट्वीट करना शुरू कर दीं। किसी ने उन्हें केजरीवाल की सुरक्षाबल द्वारा उठाकर ले जाते हुए तस्वीर ट्वीट की तो किसी ने विधान सभा में केजरीवाल की नाराज़ होते हुए तस्वीर ट्वीट की।

आइए हम आपको दिखाते हैं लोगों द्वारा किए गए मज़ेदार ट्वीट –

     

आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब अरविंद केजरीवाल का इस तरह से लोग मजाक बना रहे हैं। आए दिन सोशल मीडिया पर दिल्ली के सीएम का मजाक बनता रहता है। अभी हाल ही में वह कांग्रेस और अन्य दलों के नेताओं के साथ अपनी एक तस्वीर पर ट्रोल हो रहे थे। लोग उनका मजाक उड़ाते हुए लिख रहे थे कि इन्हीं लोगों से देश को मुक्ति दिलाने के लिए आप राजनीति में आए थे औऱ आज इन्हीं लोगों के साथ माहौल बना रहे हैं।