भारत में IPL को शुरू करने के लिए करोड़ो रुपए खर्च किए गए। सभी टीम मालिकों ने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को टीम में लेने के लिए करोड़ों रुपए की बोली लगाईं और उसके बाद IPL शुरू हुआ। इस दौरान लोगों ने इसका पूरा फायदा उठाया। इसकी सफलता के बाद पाकिस्तान ने भी पाकिस्तान सुपर लीग की शुरूआत की है। लेकिन ट्विटर पर इसका दुनिया भर में खूब मजाक उड़ाया जा रहा है। ट्विटर पर पाकिस्तान सुपर लीग के लिए लोगों की क्रिएटिविट इसे कुछ अलग ही तरीके से देख रही है। एक उड़ता कबूतर नाम के ट्विटर यूजर ने दो फोटो एक साथ पोस्ट कीं हैं एक में एक एक हजार के नोट की गड्डियां औऱ दूसरे फोटो में एक आदमी के दोनों हाथों में बहुत सारी रोटियां दिखाई दे रही हैं। कैप्शन पहली फोटो के लिए लिखा है कि आईपीएल में खिलाड़ियों को क्या मिलता है और दूसरे फोटो का कैप्शन लिखा है कि पीएसएल में क्या मिलता है।
एक सिंभा नाम के यूजर ने ट्वीट किया है कि पाकिस्तान में एक खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड देते हुए दिखाया गया है जिसमें अवॉर्ड की जगह तीन रोटियां दिखाई दे रही हैं।
https://twitter.com/ChhotaSimba/status/829737269582036994
विराट कोहली की प्रोफाइल पिक्चर लगाए हुए सर विराट कोहली नाम के एक यूजर ने ट्वीट किया है कि पाकिस्तान सुपर लीग का नाम बदलकर दुबई सुपर लीग रख देना चाहिए और कारण भी बताया है कारण के लिए लिखा है कि आप सभी जानते हैं कि ऐसा क्यूं कह रहा हूं।
अक्षय खन्ना नाम के यूजर ने कुछ अलग तरीके से पाकिस्तान सुपर लीग का मजाक उड़ाया है। उन्होंने दो फोटो पोस्ट की हैं जिनमें से पहली फोटो में युवराज सिंह लाल रंग की गाड़ी मे बैठे हैं। जिनको कैप्शन दिया गया है कि आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी। वहीं दूसरी ओर एक आदमी को कचरे के ढेर पर खाना खाते दिखाया है जिसे पीएसएल का सबसे महंगा खिलाड़ी बताया है।
Pic1- #IPL most expensive player
Pic2-#PSL most expensive player pic.twitter.com/jIhENiHzqb— Dex (@duberules06) February 9, 2017
चार लोग नाम के यूजर ने इस फोटो को पाकिस्तान सुपर लीग मैच के बीच ड्रिंक ब्रेक की एक्सक्लूसिव फोटो बताकर पोस्ट किया है इसमें कई लोगों के हाथों में ब्रेड दिखाई दे रही है।
https://twitter.com/WoCharLog/status/829748078433488896
इस वीडियो में मैच के दौरान अपनी टीम को चीयर करते एक चीयर लीडर को दिखाया गया है। कि कैसे पीएसएल में चीयरगर्ल्स अपनी टीम को चीयर करती होंगी।
Cheerleader in PSL cheering for his fav team.. pic.twitter.com/gb0c3KhNNz
— Peace (@PagluPiggu) February 9, 2017