भारत में IPL को शुरू करने के लिए करोड़ो रुपए खर्च किए गए। सभी टीम मालिकों ने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को टीम में लेने के लिए करोड़ों रुपए की बोली लगाईं और उसके बाद IPL शुरू हुआ। इस दौरान लोगों ने इसका पूरा फायदा उठाया। इसकी सफलता के बाद पाकिस्तान ने भी पाकिस्तान सुपर लीग की शुरूआत की है। लेकिन ट्विटर पर इसका दुनिया भर में खूब मजाक उड़ाया जा रहा है। ट्विटर पर पाकिस्तान सुपर लीग के लिए लोगों की क्रिएटिविट इसे कुछ अलग ही तरीके से देख रही है। एक उड़ता कबूतर नाम के ट्विटर यूजर ने दो फोटो एक साथ पोस्ट कीं हैं एक में एक एक हजार के नोट की गड्डियां औऱ दूसरे फोटो में एक आदमी के दोनों हाथों में बहुत सारी रोटियां दिखाई दे रही हैं। कैप्शन पहली फोटो के लिए लिखा है कि आईपीएल में खिलाड़ियों को क्या मिलता है और दूसरे फोटो का कैप्शन लिखा है कि पीएसएल में क्या मिलता है।

PSL

एक सिंभा नाम के यूजर ने ट्वीट किया है कि पाकिस्तान में एक खिलाड़ी को मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड देते हुए दिखाया गया है जिसमें अवॉर्ड की जगह तीन रोटियां दिखाई दे रही हैं।

https://twitter.com/ChhotaSimba/status/829737269582036994

विराट कोहली की प्रोफाइल पिक्चर लगाए हुए सर विराट कोहली नाम के एक यूजर ने ट्वीट किया है कि पाकिस्तान सुपर लीग का नाम बदलकर दुबई सुपर लीग रख देना चाहिए और कारण भी बताया है कारण के लिए लिखा है कि आप सभी जानते हैं कि ऐसा क्यूं कह रहा हूं।

virat

अक्षय खन्ना नाम के यूजर ने कुछ अलग तरीके से पाकिस्तान सुपर लीग का मजाक उड़ाया है। उन्होंने दो फोटो पोस्ट की हैं जिनमें से पहली फोटो में युवराज सिंह लाल रंग की गाड़ी मे बैठे हैं। जिनको कैप्शन दिया गया है कि आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी। वहीं दूसरी ओर एक आदमी को कचरे के ढेर पर खाना खाते दिखाया है जिसे पीएसएल का सबसे महंगा खिलाड़ी बताया है।

चार लोग नाम के यूजर ने इस फोटो को पाकिस्तान सुपर लीग मैच के बीच ड्रिंक ब्रेक की एक्सक्लूसिव फोटो बताकर पोस्ट किया है इसमें कई लोगों के हाथों में ब्रेड दिखाई दे रही है।

https://twitter.com/WoCharLog/status/829748078433488896

इस वीडियो में मैच के दौरान अपनी टीम को चीयर करते एक चीयर लीडर को दिखाया गया है। कि कैसे पीएसएल में चीयरगर्ल्स अपनी टीम को चीयर करती होंगी।