राम लखन फिल्म में जब अनिल कपूर ने ‘माई नेम इज लखन’ गाने पर अभिनय किया तो उन्होंने कभी सोचा भी नहीं होगा कि उनके इस गाने पर कोई ऐसा डांस भी कर पाएगा। इनदिनों सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति के डांस का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। शादी के समारोह में व्यक्ति को डांस करते दिखाया गया है। वीडियो में दिखाया गया है कि व्यक्ति काफी देर तक अनिल कपूर के गाने पर डांस करता है। हर कोई इस व्यक्ति के डांस को देखकर हंस रहा है। बाद में एक दूसरा व्यक्ति आता है और वो इस व्यक्ति को लेकर चला जाता है। इस वीडियो का देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

इस फनी वीडियो को It’s Only For Timepass नाम के फेसबुक पेज से अपलोड किया गया है। वीडियो कैपशन लिखा है- शादी में इतनी भी नही पीनी चाहिए की
कैसे नाच रहें हैं !
कहाँ नाच रहें हैं !
क्यों नाच रहें हैं !
इसका होश ही न रहे !
इस वीडियो को अभी तक 22 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। इस वीडियो को 33 हजार लोग लाइक कर चुके हैं तो वहीं 31756 लोगों द्वारा इसे शेयर किया जा चुका है। वीडियो में यह व्यक्ति अनिल कपूर के गाने पर डांस करता हुआ दिखता है। डांस के समय इसके हाथ में एक प्लेट होती है, जो पूरे डांस के दौरान नहीं गिरती। देखें यह फनी वीडियो-

इस वीडियो पर गणेशवर नाम के व्यक्ति ने लिखा है, ‘यही वास्तविक नृत्य है शिव जी का। कौन बोला बे कि पिया है, होश नही है। कभी ऐसे नाच के देख और महसूस करो खुद में जब डांस और डांस करनेवाले एक हो जाते है तो सब उसे देखते है वो किसी को नही देखता वह ध्यानस्त हो जाता है।”

संतोष साहू नाम के एक व्यक्ति ने लिखा है, ”यह व्यक्ति अपनी ख़ुशी को लेकर डांस कर रहा है और इलेक्ट्रॉनिक दुनिया ने इसे नशे का नाम देदिया वाहरे दुनिया’ वीडियो देखने के बाद प्रवीण लिखते हैं,”अबे पी नही है इसने … ट्रेन में इसकी बीवी गुम हो गई है भावनाएं कन्ट्रोल नही कर पा रहा बेचारा …”