आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के आज(15 जून) भारत और बांग्लादेश के बीच सेमीफाइनल मुकाबला है। जीतने वाली टीम 18 जून को पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच खेलेगी। भारत को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। अगर बारिश के कारण आज का मैच रद्द हो जाता है तो बांग्लादेश बिना मैच खेले बाहर हो जाएगा, क्योंकि भारत के अंक ज्यादा है। मैच से पहले टीमें जीत की रणनीति बना रही हैं तो वहीं मैच से पहले सोशल मीडिया पर बांग्लादेश और पाकिस्तान की टीमों का मजाक बनना शुरू हो गया है।
ट्विटर पर भारतीय फैन्स पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमों कर मजाक बना रहे हैं। कल पाकिस्तान की जीत के बाद एक भारतीय फैन ने लिखा है, ”पाकिस्तान वाले सोच रहे होंगे, जीत तो गए अब अंग्रेजी कौन बोलेगा।” वहीं मैच से पहले कई लोग पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाड़ियों की अंग्रेजी का मजाक भी बनाया।
मैच से पहले सोशल मीडिया पर पुराने टीवी की कई तस्वीरों को शेयर किया गया है, जिन्हें कथित तौर पर पाकिस्तान का बताकर कहा जा रहा है कि फाइनल से पहले पाकिस्तानी लोगों ने पुराने टीवी खरीद लिए हैं। इस बार पाकिस्तान के लोग नए नहीं पुराने टीवी तोड़ेंगे। इसी तरह के कई ट्वीट किए गए हैं, जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। पढें कुछ मजेदार ट्वीट-
https://twitter.com/BeingKrunal_/status/875029098061377537
I don't mind losing to Bangladesh if she trolls me. #INDvBAN pic.twitter.com/zXt4WKWD6u
— Krishna (@Atheist_Krishna) June 15, 2017
https://twitter.com/Ajay61353745/status/875219453838938112
Dhoni asked joginder sharma and shreeshanth to be ready to reach england before sunday if India plays final against pak
— Khushamtweet! (@XitijNanavaty) June 14, 2017
@IntolerantMano2 pic.twitter.com/vUNwrCkzGg
— Ajay Sharma (@Ajay61353745) June 15, 2017
भारत पाकिस्तान मे फाइनल के सपने देखने वालो ….. कही ऐसा ना हो साला बांग्लादेश ही जीत जाये
— भारत का विकास (@vikasthink) June 14, 2017
घुसपैठिये फर्जी आधार कार्ड अपने हाथ में पकड़कर रखें..ताकि खदेड़े हुये घुसपैठियों का पूरा ब्यौरा रखा जा सके #INDvBAN
— जेठालाल™#HTL (@Jetha_Live) June 15, 2017
कोई हैरानी की बात नहीं होगी अगर हाफिज सईद इस ख़ुशी के मौक़े पर खुद में ही बॉम्ब लगाके खुद को उड़ा दे #ENGvPAK
— जेठालाल™#HTL (@Jetha_Live) June 14, 2017
इंडिया और पाक के मैच का विरोध करने वालो एक बात तो बताओ कि आज भारत के मैच जीतने की दुआ करोगे या भारत के हारने की मन्नत मानोगे@sardanarohit
— Rofl Rajasthani【HTL】 (@Deepaks451) June 15, 2017
इंग्लैंड की बैटिंग ओर बोलिंग देखकर लगता नही की इन हरामखोरों ने क्रिकेट जैसे महान खेल का अविष्कार किया होगा #ENGvsPAK
— गुरुघंटाल iK Waggish (@dillikakadak) June 14, 2017
#ENGvPAK
Stokes- जब बहुत सारी रोटियाँ एक साथ मिल जाए तो खुशी कैसे जाहिर करते है ?
Hasan- pic.twitter.com/1HvY3H7LQM— (@_Rajasthani) June 14, 2017
अंपायर भी घबराये हुये हैं..कहीं अगर ऑउट नहीं दिया तो पाकी बॉलर साले आत्मघाती हमला न कर दें
— जेठालाल™#HTL (@Jetha_Live) June 14, 2017
पाकिस्तान चाहे कितने भी मैच जीत ले…
भारतीयों से तो उसे गालियां ही नसीब होंगी
— जेठालाल™#HTL (@Jetha_Live) June 14, 2017
बता दें यह पहली बार होगा, जब भारत और बांग्लादेश की टीमें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में आमने-सामने होंगी। इस मैच कई रिकॉर्ड बनने की संभावना है। जैसे की युवराज सिंह आज अपना 300वां वनडे मैच खेलेंगे। युवराज सिंह भारत के लिए अभी तक 299 वनडे मैच खेलें हैं, जिसमें 87.81 की स्ट्राइक से 8622 रन बनाए हैं। वहीं वनडे ने बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा चौके लगाने का गंभीर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।