आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के आज(15 जून) भारत और बांग्लादेश के बीच सेमीफाइनल मुकाबला है। जीतने वाली टीम 18 जून को पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच खेलेगी। भारत को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। अगर बारिश के कारण आज का मैच रद्द हो जाता है तो बांग्लादेश बिना मैच खेले बाहर हो जाएगा, क्योंकि भारत के अंक ज्यादा है। मैच से पहले टीमें जीत की रणनीति बना रही हैं तो वहीं मैच से पहले सोशल मीडिया पर बांग्लादेश और पाकिस्तान की टीमों का मजाक बनना शुरू हो गया है।

ट्विटर पर भारतीय फैन्स पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमों कर मजाक बना रहे हैं। कल पाकिस्तान की जीत के बाद एक भारतीय फैन ने लिखा है, ”पाकिस्तान वाले सोच रहे होंगे, जीत तो गए अब अंग्रेजी कौन बोलेगा।” वहीं मैच से पहले कई लोग पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाड़ियों की अंग्रेजी का मजाक भी बनाया।

मैच से पहले सोशल मीडिया पर पुराने टीवी की कई तस्वीरों को शेयर किया गया है, जिन्हें कथित तौर पर पाकिस्तान का बताकर कहा जा रहा है कि फाइनल से पहले पाकिस्तानी लोगों ने पुराने टीवी खरीद लिए हैं। इस बार पाकिस्तान के लोग नए नहीं पुराने टीवी तोड़ेंगे। इसी तरह के कई ट्वीट किए गए हैं, जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। पढें कुछ मजेदार ट्वीट-

https://twitter.com/BeingKrunal_/status/875029098061377537

https://twitter.com/Ajay61353745/status/875219453838938112

बता दें यह पहली बार होगा, जब भारत और बांग्लादेश की टीमें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में आमने-सामने होंगी। इस मैच कई रिकॉर्ड बनने की संभावना है। जैसे की युवराज सिंह आज अपना 300वां वनडे मैच खेलेंगे। युवराज सिंह भारत के लिए अभी तक 299 वनडे मैच खेलें हैं, जिसमें 87.81 की स्ट्राइक से 8622 रन बनाए हैं। वहीं वनडे ने बांग्लादेश के खिलाफ सबसे ज्यादा चौके लगाने का गंभीर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।