बांग्लादेश को हराकर भारत आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में पहुंच गया। अब फाइनल में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से 18 जून को होगा। इस दिन फादर्स डे भी है। मैच से पहले सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के खिलाड़ियों का मजाक बनना शुरू हो गया है। टि्वटर और अन्य सोशल मीडिया साइट्स पर पाक खिलाड़ियों पर खूब तंज कसे जा रहे हैं। बता दें, इस साल ये दूसरा मौका होगा, जब भारत और पाकिस्तान की टीमें एक दूसरे के आमने-सामने होंगी। इससे पहले हुए मैच में भारत ने शानदार बल्लेबाजी की थी। मैच में युवराज सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया था। रोहित शर्मा और शिखर धवन ने भारत को शानदार शुरुआत दी थी। भारतीय गेंदबाजों के सामने पाकिस्तान के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके थे। अब पढ़िए पाकिस्तानी टीम पर बनाए गए जोक्स, जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
बता दें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में यह पहला मौका होगा, जब दोनों टीमें खिताब के लिए फाइनल में आमने-सामने होंगी। भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने अभी तक इस सीरिज में शानदार बल्लेबाजी की है। भारतीय सलामी बल्लेबाजों के अलावा कप्तान विराट कोहली और युवराज सिंह भी अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार खेल दिखाया था। अब इंतजार रहेगा, 18 जून को होने वाले मुकाबले का।