बांग्लादेश को हराकर भारत आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में पहुंच गया। अब फाइनल में भारत का मुकाबला पाकिस्तान से 18 जून को होगा। इस दिन फादर्स डे भी है। मैच से पहले सोशल मीडिया पर पाकिस्तान के खिलाड़ियों का मजाक बनना शुरू हो गया है। टि्वटर और अन्य सोशल मीडिया साइट्स पर पाक खिलाड़ियों पर खूब तंज कसे जा रहे हैं। बता दें, इस साल ये दूसरा मौका होगा, जब भारत और पाकिस्तान की टीमें एक दूसरे के आमने-सामने होंगी। इससे पहले हुए मैच में भारत ने शानदार बल्लेबाजी की थी। मैच में युवराज सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया था। रोहित शर्मा और शिखर धवन ने भारत को शानदार शुरुआत दी थी। भारतीय गेंदबाजों के सामने पाकिस्तान के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके थे। अब पढ़िए पाकिस्तानी टीम पर बनाए गए जोक्स, जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।

 

indian, cricketer, england, BCCI, tweet, photo, Champions Trophy 2017, Champions Trophy, india, cricket, India vs Pakistan, Champions Trophy 2017, Pakistan, win, Champions Trophy, India, Champions Trophy 2017 final match, Champions Trophy, jokes on pakistan, बांग्लादेश, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017, भारत, पाकिस्तान के खिलाड़ियों, पाकिस्तान, रोहित शर्मा, शिखर धवन
पीके में सरफराज ने अनुष्का को धोखा दिया था, यही वजह है कि विराट पाकिस्तानी खिलाड़ियों की खूब धुनाई करते हैं।
indian, cricketer, england, BCCI, tweet, photo, Champions Trophy 2017, Champions Trophy, india, cricket, India vs Pakistan, Champions Trophy 2017, Pakistan, win, Champions Trophy, India, Champions Trophy 2017 final match, Champions Trophy, jokes on pakistan, बांग्लादेश, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017, भारत, पाकिस्तान के खिलाड़ियों, पाकिस्तान, रोहित शर्मा, शिखर धवन
विजय माल्या पाकिस्तान में टीवी की दुकान खोल लें तो 9 हजार करोड़ का कर्ज चुका सकते हैं।
indian, cricketer, england, BCCI, tweet, photo, Champions Trophy 2017, Champions Trophy, india, cricket, India vs Pakistan, Champions Trophy 2017, Pakistan, win, Champions Trophy, India, Champions Trophy 2017 final match, Champions Trophy, jokes on pakistan, बांग्लादेश, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017, भारत, पाकिस्तान के खिलाड़ियों, पाकिस्तान, रोहित शर्मा, शिखर धवन
भारत-पाक मैच देखकर अगर कोई कंफ्यूज रहता है तो वो हैं सानिया मिर्जा, पता नहीं पति के लिए तालियां बजानी हैं या देश के लिए।
indian, cricketer, england, BCCI, tweet, photo, Champions Trophy 2017, Champions Trophy, india, cricket, India vs Pakistan, Champions Trophy 2017, Pakistan, win, Champions Trophy, India, Champions Trophy 2017 final match, Champions Trophy, jokes on pakistan, बांग्लादेश, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017, भारत, पाकिस्तान के खिलाड़ियों, पाकिस्तान, रोहित शर्मा, शिखर धवन
अब ये कौन बोला कि पाक खिलाड़ियों की अंग्रेजी को देखकर उनका वीजा कैंसल किया जा सकता है!
indian, cricketer, england, BCCI, tweet, photo, Champions Trophy 2017, Champions Trophy, india, cricket, India vs Pakistan, Champions Trophy 2017, Pakistan, win, Champions Trophy, India, Champions Trophy 2017 final match, Champions Trophy, jokes on pakistan, बांग्लादेश, आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017, भारत, पाकिस्तान के खिलाड़ियों, पाकिस्तान, रोहित शर्मा, शिखर धवन
अभी तक कई पाक खिलाड़ियों को ये समझ नहीं आ रहा है कि वो इंग्लैंड में खेलने आए हैं या अंग्रेजी बोलने!

बता दें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में यह पहला मौका होगा, जब दोनों टीमें खिताब के लिए फाइनल में आमने-सामने होंगी। भारतीय टीम के बल्लेबाजों ने अभी तक इस सीरिज में शानदार बल्लेबाजी की है। भारतीय सलामी बल्लेबाजों के अलावा कप्तान विराट कोहली और युवराज सिंह भी अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के पहले मैच में भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार खेल दिखाया था। अब इंतजार रहेगा, 18 जून को होने वाले मुकाबले का।