दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का शुगर लेवल कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है। कहा जा रहा है कि उन्हें दिन में तीन बार इन्सुलिन लेना पड़ रहा है। इसका इलाज कराने के लिए वह बेंगलुरु के नेचुरोपैथी सेंटर चले गए हैं। दिल्ली की दवाइयां उन पर असर नहीं कर पातीं जिसकी वजह से उन्हें बेंगलुरु जाना पड़ता है। सोमवार (6 फरवरी) को उनके रवाना होते ही बाबा रामदेव भड़क गए। उन्होंने कहा कि केजरीवाल की बीमारी का शर्तिया इलाज हमारे पास है। फिर भी वह बार-बार बेंगलुरु चले जाते हैं। बाबा ने दावा किया कि अगर केजरीवाल पतंजलि चिकित्सालय आएं तो उन्हें मिनटों में ठीक कर सकते हैं। उनके इस बयान को कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने पुराना हिसाब चुकता करने का अच्छा मौका माना और तुरंत ट्वीट किया कि बाबा ढोंगी हैं, उनके कहने पर मैं पतंजलि चिकित्सालय गया था, पर मुझे कोई फायदा नहीं हुआ। बाबा ने दावा किया था कि मेरे बाल उग आएंगे और चश्मे उतर जाएंगे। लेकिन बाबा के उपचार के बाद उल्टा चश्मों का नंबर बढ़ गया और सिर से बचे-खुचे बाल भी गायब हो गए।
बाबा रामदेव ने पलटवार करते हुए कहा कि दिग्गी राजा झूठ बोल रहे हैं। मैंने उन्हें अनुलोम-विलोम करने की सलाह दी थी, लेकिन वो कपालभाति करने लगे। बाबा रामदेव ने दावा किया है कि वो दिमाग का इलाज भी करते है। उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बीमारी ही नहीं है, जिसका इलाज हमारे यहां नहीं है। यहां तक कि हम दिमाग का इलाज भी करते हैं। दिग्विजय सिंह भी चुप नहीं रहे। उन्होंने इसे सदी का सबसे बड़ा झूठ करार देते हुए कहा- कुछ साल पहले हम राहुल गांधी को लेकर बाबा के पास गए थे, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। इस पर बाबा रामदेव ने कहा कि राहुल गांधी को हमने कई दिनों तक अपने पास रखा, लेकिन वह योग छोड़ पोगो के शो पर ध्यान लगाते रहे। उन्होंने शर्तिया इलाज करने का दावा करते हुए फिर केजरीवाल का नाम लिया और बोले कि अब दिल्ली की कड़ी सर्दी में भी अगर मुख्यमंत्री केजरीवाल बिना मफलर के दिखाई देते हैं तो यह पतंजलि का ही असर है। पतंजलि के प्रोडक्ट्स से केजरीवाल को ताकत मिलती है और सर्दी नहीं लगती।
दिग्विजय सिंह चुप होते उससे पहले मुलायम सिंह यादव ने भी बाबा पर हमला करते हुए कहा कि बाबा ने कई साल पहले औषधि दी थी और कहा था कि आप ये खाओ आपकी आवाज अन्नु मलिक जैसी हो जाएगी। आप बहुत मधुर गाने लगेंगे। लेकिन हम नहीं गा पाए। इस पर अन्नु मलिक ने कहा है कि गाने के लिए लगातार अभ्यास करने की जरूरत होती है। उधर से रामदेव का जवाब आया कि मुलायम के घर के किसी ‘खास’ ने उन्हें बताया था कि उनकी दवा अमर सिंह चुरा ले गए थे और नकली दवा घर पर छोड़ गए थे। इस वजह से मुलायम पर कोई असर नहीं हुआ। यह सुन अमर सिंह ने ऐसा शेर गाया कि बाबा की बोलती बंद हो गई।
(यह खबर आपको हंसने-हंसाने के लिए कोरी कल्पना के आधार पर लिखी गई है। इसे सीरियसली नहीं लें।)
इस तरह की ओर खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें –
शरद पवार को पद्मश्री मिलने से भड़के अरविंद केजरीवाल बोले- मुझे दो भारत रत्न, नहीं तो फैलाउंगा रायता
केजरीवाल का बजट पर निशाना, बोले- हमें चंदा कैश मिला तो मोदी-जेटली ने लगवा दी रोक
बजट से पहले राहुल, केजरीवाल के साथ-साथ आजम खान, मायावती ने भी बताई अपनी विश लिस्ट