Mangal Ke Upay: ज्योतिष शास्त्र में मंगल को शक्ति का कारक माना गया है। विद्वानों का मानना है कि व्यक्ति के जीवन में विवाह के योग बनाने में मंगल की भी अहम भूमिका है। साथ ही यह भी बताया जाता है कि मंगल मजबूत होने से व्यक्ति का आत्मविश्वास बढ़ता है। इसलिए ज्योतिष शास्त्र के जानकारों का यह मानना है कि हर व्यक्ति को अपनी कुंडली में मंगल मजबूत करने की कोशिश करनी चाहिए।

मंगल मजबूत करने के उपाय (Mangal Majbut Karne Ke Upay)
कुंडली में मंगल मजबूत करने के लिए हाथ में लाल रंग का धागा पहनना चाहिए। आप चाहें तो कलावा भी पहन सकते हैं क्योंकि सामान्य रूप से वह भी लाल ही होता है।
मंगलवार के दिन किसी गरीब या जरूरतमंद को लाल रंग का कपड़ा दान करें।
हनुमान जी के मंदिर जाकर संतरी रंग के सिंदूर में चमेली का तेल मिलाकर हनुमान जी को चौला चढ़ाएं।

मंगल ग्रह के मंत्रों का जाप करें।
ढाई किलो लाल मसूर की दाल किसी कुष्ठ रोगी को दान करें।
लाल रंग के आसन पर बैठकर पूजा किया करें।
मंगलवार के दिन लाल रंग के कपड़े पहना करें, अगर लाल कपड़े ना हों तो आप लाल रुमाल भी ले सकते हैं।

मंगलवार की शाम को लाल रंग का फल, दाल या सब्जी दान करें।
रोजाना लाल तिलक लगाएं।
ॐ अं अंगारकाय नमः’ का 3, 5, या 7 माला जाप करें।
मंगलवार के व्रत रखकर हनुमान जी की पूजा करें।

शरीर पर सोना धारण करें।
वटवृक्ष की जड़ में मीठा दूध चढ़ाना चाहिए।
बंदरों, साधुओं और माता की सेवा करें। संभव हो तो बंदरों को गुड़ और चना खिलाएं।
40 या 45 दिन तक कुत्ते को मीठी रोटी खिलाएं।

शरीर के निचले हिस्से पर हमेशा लाल रंग का कपड़ा पहनने की कोशिश करें। इस उपाय को करने से अगर आपको मंगल ग्रह की वजह से दुष्प्रभाव सहने पड़ रहे होंगे तो उससे जल्द मुक्ति मिल जाएगी।
विधवा स्त्रियों की सेवा करें, उन्हें वस्त्र उपहार में दें।
कोशिश करें कि हर मंगलवार आप हनुमान चालीसा का पाठ करें।