इस सप्ताह सितारे आपके साथ नहीं हैं, आर्थिक क्षेत्र में हानि अथवा लाभ मिलने की संभावना है, इसलिए वित्तीय मामलों में सावधानी बरतें, स्टॉक मार्केट में पैसा ना लगाएं, आय एवं खर्च के बीच तालमेल बनाए रखें। किसी काम के कारण आपको घर से दूर भी जाना पड़ सकता है। छात्रों को इस सप्ताह मेहनत करने के लिए तैयार रहना होगा, बेरोजगारों को अभी और भागदौड़ करनी पड़ सकती है। इस सप्ताह आप रोमांटिक मूड में रहेंगे, पारिवारिक जीवन ख़ुशहाल रहेगा। स्वास्थ्य संबंधी परेशानी भी संभव है, बच्चों की सेहत में कमी देखी जा सकती है; अतः स्वम एवं बच्चो के स्वास्थ्य को लेकर बेपरवाह ना बनें। आध्यात्मिक गतिविधियों में आपका मन अधिक लगेगा, आप कहीं तीर्थ यात्रा पर भी जा सकते हैं।

राशि स्वामी: शनि | शुभ रत्न: नीलम | शुभ रुद्राक्ष: सात मुखी रुद्राक्ष | शुभ दिशा: पश्चिम

सप्ताह को अच्छा बनाने के उपाय:
– प्रतिदिन भगवान गणेश की पूजा करें।
– हनुमान जी को मंगलवार को लड्डू का भोग लगावें ।
– धतूरे की जड़धारण करें।
– छोटे चांदी की गेंदों को खरीदें और अपनी जेब या हैंडबैग में हमेशा रखें।
– मंगलवार एवं शनिवार को चमड़े, लकड़ी की वस्तुएं व किसी भी प्रकार का तेल नहीं खरीदना चाहिए; दाढ़ी व बाल नहीं कटवाने चाहिए।
– नौकरों, वृद्धों एवं गरीबों का सम्मान करना चाहिए।
– संभव हो तो बंदरों को फ़ीड करें।
– रात को दूध न पिए।
– शाकाहारी बनें और अल्कोहोल छोड़ दें, झूठ बोलने से बचे।
– अधिक गहरे हरे रंग के कपड़े पहनें।
– अंधा लोगों की सहायता करें; बेघर लोगों को जूते का दान करें।
– नियमित रूप से शनिवार को पीपल के पेड़ की जड़ में जल चढ़ाएँ।
– पीपल के पेड़ में सरसों अथवा तिल्ली के तेल का दीपक जलाना चाहिए।
– कुष्ठ रोगियों की सेवा करनी चाहिए।
– शाम को खाने के बाद कुत्ते को रोटी देन और सुबह की शुरूआत मां के चरण स्पर्श करके करे।

मेष राशिफल (28 जनवरी – 03 फरवरी) : इस सप्ताह करना पड़ेगा अधिक परिश्रम, जीवनसाथी से मिलेगा रोमांस

वृषभ राशिफल (28 जनवरी – 03 फरवरी): इस सप्ताह मिल सकती है नौकरी, बढ़ सकती है इनकम

मिथुन राशिफल (28 जनवरी – 03 फरवरी): इस सप्ताह कारोबार में हो सकता है नुकसान, वित्तीय मामलों में सावधानी बरतें

सिंह राशिफल (28 जनवरी – 03 फरवरी): इस सप्ताह व्यापार में मिलेंगे नए अवसर, लव लाइफ रहेगी रोमांस से भरपूर

कन्या राशिफल (28 जनवरी – 03 फरवरी): इस सप्ताह भाग्य का साथ मिलेगा, कारोबार में होगी तरक्की

धनु राशिफल (28 जनवरी – 03 फरवरी): इस सप्ताह ना लें वित्तीय फैसले, वैवाहिक जीवन में आ सकती है नीरसता

तुला राशिफल (28 जनवरी – 03 फरवरी): इस सप्ताह लेंगे अच्छे निर्णय, मिल सकता है धन लाभ

वृश्चिक राशिफल (28 जनवरी – 03 फरवरी): इस सप्ताह बढ़ेगा कार्यभार, सिंगल लोगों को मिल सकता है शादी का प्रपोजल

मीन राशिफल (28 जनवरी – 03 फरवरी): इस सप्ताह परिस्थितियां रहेगी आपके अनुकूल, प्रॉपर्टी खरीदने के प्रबल योग

धनु राशिफल (28 जनवरी – 03 फरवरी): इस सप्ताह ना लें वित्तीय फैसले, वैवाहिक जीवन में आ सकती है नीरसता

मकर राशिफल (28 जनवरी – 03 फरवरी): इस सप्ताह बढ़ेगा मान-सम्मान, निवेश से मिलेगा लाभ

कर्क राशिफल (28 जनवरी – 03 फरवरी): इस सप्ताह मिल सकता है प्रमोशन, रिश्तों में आएगी मधुरता

[jwplayer NmQZAlah-gkfBj45V]