ज्योतिषशास्त्र के अनुसार बहुत से तरीकों से व्यक्ति के भविष्य और उसके स्वभाव का आंकलन किया जा सकता है। किसी भी व्यक्ति की कुंडली, हाथ की रेखाओं के साथ साथ व्यक्ति के पैर की उंगलियां भी बहुत कुछ बताती हैं। आपने अकसर लोगों को ये कहते सुना होगा कि जिन लोगों की पैर के अंगूठे के बराबर वाली उंगली लंबी होती है ऐसे लोगों का अपने जीव साथी पर हमेशा राज चलता है। लेकिन इससे जुड़ी ऐसी बहुत सी खास बाते हैं जिनकी जानकारी हम आपको यहां देने वाले हैं…

– जिन लोगों की पैर के अगूंठे के बराबर वाली उंगली लंबी होती है ऐसे लोग आत्मनिर्भर होते हैं। इन्हें अपने पूरे जीवन में किसी पर निर्भर रहना पसंद नहीं होता है।

– यह अपनी मेहनत द्वारा अपने भाग्य को खुद ही चमकाते हैं।

– ऐसे लोग काफी कर्मठ होते हैं। मेहनत करने से कभी पीछे नहीं हटते। साथ ही हमेशा कुछ नया करने की सोचते रहते हैं।

– इन लोगों को जीवन में सफलता थोड़ी देरी से मिलती है। लेकिन जीवन के मध्यम पढ़ाव में आकर इनके करियर में काफी तरक्की मिलने की संभावना होती है।

– ऐसे लोग स्वभाव के जिद्दी होते हैं। लेकिन इनका जिद्दीपन नकारात्मक चीजों को लेकर नहीं होता है। ये लोग जब किसी काम को करने की ठान लेते हैं तो उसे पूरा कर के ही दम लेते हैं।

– ये लोग अकसर अपने घर से दूर रहते हैं। चाहे पढ़ाई के लिए हो, चाहे नौकरी के लिए किसी ना किसी वजह से इन्हें अपने घर से दूर रहना पड़ता है।

– कई बार इन लोगों में लेखन और संगीत का भी शोक देखने को मिल सकता है।

[bc_video video_id=”5996825738001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

– स्वभाव के काफी भावुक होते हैं और कई बार इनका मन अध्यात्म की तरफ ज्यादा आकर्षित हो जाता है।

– इन लोगों को कोई भी बात बहुत जल्दी बुरी लगती है लेकिन यह इस बात को किसी से जाहिर नहीं होने देते हैं।

– इन्हें अपना जीवन बड़े ही सैद्धांतिक और शानदार तरीके से जीना पसंद होता है।

– ऐसे लोग किसी भी काम को पूरी प्लानिंग के साथ पूरा करते हैं। जिससे सफलता मिलने में किसी भी तरह की बाधा उत्पन्न नहीं हो पाए।

– उपाय के लिए इन लोगों को सूर्य भगवान की अराधना करनी चाहिए।