राहुकाल जिसका नाम सुनते ही लोगों के मन में कई तरह के नकारात्मक विचार आने लगते हैं। राहुकाल को अशुभ फल देने वाला ग्रह माना गया है। जब राहुकाल लगता है तो उस दौरान किसी भी तरह का शुभ कार्य नहीं किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि राहुकाल हर दिन होता है। 90 मिनट तक लगने वाले इस राहुकाल के दौरान लोग किसी भी तरह के शुभ कार्य करने को अशुभ मानते हैं। सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक के समय में राहुकाल कभी भी लग सकता है। क्योंकि इस अवधि के आंठवे स्थान का स्वामी राहु होता है। हर दिन के हिसाब से राहु का समय बदलता रहता है। यहां जानिए किस दिन किस समय पर राहुकाल लगता है…
दिनों के हिसाब से राहुकाल का समय
सोमवार – सुबह 7.30 बजे से 9 बजे तक
मंगलवार – दोपहर 3.00 बजे से 4.30 बजे तक
बुधवार – दोपहर 12 बजे से 1.30 बजे तक
गुरुवार – दोपहर 1.30 बजे से 3.00 बजे तक
शुक्रवार – सुबह 10.30 से 12 बजे तक
शनिवार – सुबह 9 बजे से 10.30 बजे तक
रविवार – शाम 4.30 बजे से 6.00 बजे तक
वैसे तो हफ्ते के सातों दिनों में राहुकाल होता है लेकिन इसका खास प्रभाव रविवार, मंगलवार और शनिवार को पड़ता है। माना जाता है राहुकाल के समय में किये गए कार्य या तो अधूरे रह जाते हैं या फिर सफलता पाने के लिए काफी प्रयास करना पड़ता है। जो लोग ज्योतिष में विश्वास करते हैं वो लोग अपने शुभ काम को करने से पहले राहुकाल का समय जान लेते हैं जिससे की कार्यों में किसी भी तरह की बाधा उत्पन्न नहीं हो पाए। अब जानते हैं कि राहुकाल के समय किन कार्यों को नहीं करना चाहिए…
राहुकाल के समय ये काम न करें
– इस समय विशेष तरह के मांगलिक कार्यों की पूजा नहीं करनी चाहिए।
[bc_video video_id=”5992789334001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
– कोई भी नया काम शुरु करने से बचना चाहिए।
– किसी जरूरी काम के चलते यात्रा ना करें।
– लेन-देन करने से बचना चाहिए।
– इस दौरान विवाह, धार्मिक काम या गृह प्रवेश नहीं करना चाहिए।
– वाहन, मकान, आभूषण या कोई भी जरूरी वस्तु खरीदने से बचना चाहिए।