आइना या दर्पण हमारी दैनिक जरूरत से जुड़ी वह वस्तु है जो हर रोज प्रयोग में आती है। आइने के आगे खड़े होकर सजना सवरना किसको अच्छा नहीं लगता। लेकिन सजने सवरने के अलावा भी घर में रखा ये दर्पण कई तरह के प्रभाव हमारी जिंदगी पर डालता है। वास्तुशास्त्र के अनुसार अगर घर में दर्पण सही दिशा मे नहीं रखा गया हो तो इसका हमारी जिंदगी पर नकारात्मक प्रभाव भी पड़ सकता है। जानिए घर में इसे रखते समय किन बातों का ध्यान रखने की जरूरत होती है:
इस तरह लगाएं दर्पण
– घर में आईना रखने की सबसे अच्छी दिशा उत्तर, पूर्व या पूर्वोत्तर दिशा मानी गई है। इस दिशा में आईना रखने से घर में खुशहाली और समृद्धि आती है।
– शयन कक्ष में दरवाजे के सामने आईना लगाना शुभ माना जाता है।
– घर में लगे दर्पण में शुभ वस्तुओं का प्रतिबिंब दिखना अच्छा होता है।
– आईना आकार में बड़ा लेकिन वजन में हल्का होना चाहिए।
– बैडरूम में बिस्तर से दूर रखे ड्रेसिंग टेबल का शुभ प्रभाव देखने को मिलता है।
– घर की तिजोरी या अलमारी के सामने रखा हुआ दर्पण शुभ माना जाता है इससे घर में धन की वृद्दि होती है।
– ड्राइंग रूम में आईना लगाने से शुभ फल प्राप्त हो सकते हैं।
– आईना कहीं से भी टूटा हुआ नहीं होना चाहिए। साथ ही इसका साफ-सुथरा होना भी बेहद जरूरी होता है।
दर्पण लगाते समय इन बातों का रखें ध्यान
– किसी भी दर्पण को बैडरूम में लगाते समय खास सावधानी बरतनी चाहिए। दर्पण को कमरे में इस तरह से लगाएं जिससे की सोते समय आपके शरीर का कोई भी भाग उसमें ना दिख पाए। क्योंकि इससे स्वास्थ्य संबंधित परेशानी हो सकती है।
– अगर कमरा छोटा होने की वजह से आइना आपके बैड के सामने ही रखा गया है तो रात को सोते समय उस आईने को किसी कपड़े से ढक दें। इससे नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेंगे।
[bc_video video_id=”6014301362001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]
– घर में दक्षिण और पश्चिम दिशा में आईने का होना अशुभ माना जाता है।
– इस बात का भी ध्यान रखें कि कमरे में दरवाजे के अंदर की तरफ आईना ना हो।
– कमरे की दीवारों पर शीशा आमने सामने नहीं लगाना चाहिये। इससे घर में तनाव उत्पन्न हो सकते हैं।
– घर में प्रवेश मार्ग पर शीशा नहीं लगाना चाहिए। इससे सकारात्मक ऊर्जा घर से बाहर चली जाती है।
– घर में आईना ना तो ज्यादा ऊपर ना ही ज्यादा नीचे की तरफ लगा हो। इससे स्वास्थ्य संबंधित दिक्कतें होती हैं।