कई लोगों को दान पुण्य करना काफी अच्छा लगता है। ये लोग अपनी क्षमता के अनुसार कुछ ना कुछ दान करते हैं। शास्त्रों में भी दान देने का विशेष महत्व माना गया है। दान मतलब ‘दान देने की क्रिया’। ऐसा माना जाता है कि वर्तमान में किये गये दान का भविष्य में आने वाली परेशानियों के समय शुभ फल प्राप्त होता है। यानी अगर आप किसी जरूरमंद की सहायता करेंगे तो आपको मुसीबत के समय किसी ना किसी से सहायता जरूर मिल जाएगी। लेकिन दान करने वाले लोग अकसर इस बात को लेकर कन्फयूज रहते हैं कि किसे दान देना चाहिए और किसे नहीं। इस बात की जानकारी शास्त्रों में मिलती है। सबसे पहले तो दान जरूरतमंद व्यक्ति को जरूर देना चाहिए इसके साथ ही कुछ ऐसे लोग होते हैं जिनकों दिया गया दान हमेशा शुभ फल देता है। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें दान करना अच्छा नहीं माना गया है। यहां जानिए शास्त्रों के अनुसार वो 9 लोग जिन्हें दान देना चाहिए और ऐसे लोग जिन्हें दान देने से कोई फायदा नहीं मिलता है।

शास्त्रों के अनुसार इन 9 लोगों को दान देना काफी शुभ माना गया है। जैसे माता, पिता, आपके गुरु, दोस्त, विनयी, उपकार करने वाले लोग (परोपकारी मनुष्य), दीन, अनाथ और सज्जन इन लोगों को दान करने से सफलता प्राप्त होती है। माना जाता है कि इन लोगों को दिया गया दान आपको आने वाले समय में शुभ फल प्रदान करता है।

[bc_video video_id=”5994435951001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

इसके साथ ही पुराणों में यह भी वर्णित है कि धूर्त, बंदी, मूर्ख, अयोग्य चिकित्सक, जुआरी, शठ (स्वभाव से दुष्ट, धोखेबाज और आलसी), चाटुकार, चारण (नाचने-गाने वाले, भांड) और किसी चोर को किसी भी तरह का दान नहीं दिया जाना चाहिए। क्योंकि ऐसे व्यक्तियों को दान देना एकदम व्यर्थ होता है। अगर इन लोगों को दान किया जाए तो उससे किसी भी तरह का कोई शुभ फल प्राप्त नहीं होगा।