Coronavirus Covid-19 Vaccine Related Questions: नए साल में देश के पास दो कोविड-19 के इलाज के लिए वैक्सीन आ गए हैं। भारत सरकार ने कोरोना के लिए दो वैक्सीन भारत बायोटेक द्वारा निर्मित कोवैक्सीन और सीरम इंस्टिट्यूट का बनाया गया कोविशील्ड को आपातकालीन इस्तेमाल के लिए मंजूरी दी है। कई राज्यों में टीकाकरण का ड्राय रन भी शुरू हो गया है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही लोगों के लिए वैक्सीन उपलब्ध हो जाएंगे। अब ऐसे में लोगों के मन में वैक्सीन को लेकर कई सवाल उठने तो लाजिमी हैं। सबसे जरूरी चीज़ है कि क्या वैक्सीन लेने के बाद टल जाएगा कोरोना का खतरा –

क्या संक्रमण का खतरा कम कर पाएगा वैक्सीन: वैक्सीनेशन के बाद कोरोना का खतरा होगा या नहीं, इसके बारे में पूरी तरह से पुष्टि तो नहीं की जा सकती है। मगर हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक दोबारा संक्रमण का जोखिम बेहद कम हो जाएगा। हालांकि, अगर किसी व्यक्ति को वैक्सीन लेने के बाद भी कोरोना हो जाता है तो इसका प्रभाव शरीर पर उतना गंभीर नहीं होगा। साथ ही, उनकी मानें तो कोविड-19 के कारण लोगों में निमोनिया का लक्षण नहीं होता है, यहां तक कि मौत का खतरा भी कम होगा।

कब से शुरू होगा टीकाकरण: एक्सपर्ट्स के अनुसार अगले 15 दिनों में लोगों को वैक्सीन लगने शुरू हो जाएंगे। चरणबद्ध तरीके से अगले कुछ दिनों में टीका लगाने का काम किया जाता है। माना जा रहा है कि अभी बच्चों और गर्भवती महिलाओं को शुरुआत में टीका नहीं लगाया जाएगा। बच्चों को इसलिए नहीं क्योंकि विशेषज्ञों का कहना है कि इन टीकों का ट्रायल 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का हुआ था।

कौन होंगे वैक्सीनेशन की लिस्ट में प्रायोरिटी: चरणबद्ध तरीके से टीकाकरण के दौरान सबसे पहली प्राथमिकता नगर निगम के लोगों को दी जाएगी। इसके बाद दूसरे नंबर पर प्रशासनिक लोग, फिर डॉक्टर्स और मेडिकल सेवा से जुड़े लोगों को पहले टीका लगाया जाएगा। बता दें कि ये सभी लोग इस वैश्विक महामारी से लड़ने में फ्रंटलाइन पर रहकर काम कर रहे हैं। इसके अलावा, 50 साल से अधिक उम्र के लोग और बीमार व्यक्तियों को भी पहले वैक्सीन दिया जाएगा।