हमारे देश में अक्सर लोग हल्का बुखार, खांसी-जुकाम, सिर दर्द या कोई और समस्या होने पर बिना डॉक्टर की सलाह लिए खुद ही दवाई लाकर खा लेते हैं। इससे कई बार उनकी परेशानी ठिक हो जाती है, तो वहीं कई बार समस्या और अधिक बढ़ जाती है। अधिकतर लोग जानते हैं कि ऐसा करना उनकी सेहत पर भारी पड़ सकता है। बावजूद इसके वे इस गलती को दोहराने से कतराते नहीं हैं। हालांकि, कई लोग मेडिकल स्टोर से दवा लेते समय उनकी एक्सपायरी डेट जरूर चैक कर लेते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिर्फ ऐसा करना काफी नहीं है? कोई भी दवाई खरीदने से पहले उसे लेकर बहुत ही जरूरी बातों को जान लेना बेहद जरूरी है। इस लेख में हम आपको कुछ ही ऐसी ही जरूरी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं।
दवाइयों के पैकेट पर क्यों होती है रेड कलर की लाइन?
अगर आपने गौर किया हो, तो कई दवाइयां ऐसी होती हैं, जिनके पैकेट पर पीछे की ओर एक रेड कलर की लाइन बनी होती है। क्या आप इस रेड लाइट का मतलब जानते हैं? अगर आप सोच रहे हैं कि ये लाल पट्टी महज एक डिजाइन है, तो बता दें कि ऐसा बिल्कुल नहीं है, बल्कि इसके पीछे एक खास मतलब छिपा है। भारत सरकार (Government of India) का स्वास्थ्य मंत्रालय कई बार अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर इस लाल पट्टी के बारे में लोगों को जानकारी दे चुका है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, जिस दवा के पैकेट पर ये लाल पट्टी होती है, वो बिना डॉक्टर के प्रिसक्रिप्शन के नहीं लेनी चाहिए। इतना ही नहीं, ऐसी दवाएं बिना डॉक्टर के प्रिसक्रिप्शन के कोई बेच भी नहीं सकता है। इन दवाओं में एंटीबायोटिक्स (Antibiotics), नींद, मूड स्विंग या डिप्रेशन की प्रमुख तौर पर होती हैं। ऐसे में अगली बार अगर आप किसी भी दवा के पैकेट पर इस तरह का निशान देखते हैं, तो उसे बिना डॉक्टर की सलाह के खाने की गलती बिल्कुल ना करें। इससे सेहत को भारी नुकसान पहुंच सकता है।
क्या होता है NRx का मतलब?
लाल पट्टी से अलग अगर आप गौर करेंगे तो देखेंगे कि कई दवाओं के पत्तों पर NRx लिखा होता है। इसका मतलब है कि ये दवा नशीली है और इसे केवल लाइसेंस रखने वाले लोग ही बेच सकते हैं।
क्या होता है XRx का मतलब?
अगर आपको किसी दवाई के पैकेट पर XRx लिखा दिखाई दें, तो समझ जाएं कि इन्हें केवल ऐसे डॉक्टर बेच सकते हैं जिनके पास लाइसेंस हो जैसे एनेस्थिसियोलॉजिस्ट। साथ ही ये दवा एक डॉक्टर ही मरीज को दे सकता है। इन दवाओं को आप किसी मेडिकल स्टोर से नहीं खरीद सकते हैं, भले ही आपके पास डॉक्टर द्वारा लिखा गया पर्चा ही क्यों ना हो।
क्या होता है Rx का मतलब?
इन सब से अलग कुछ दवाइयों के पैकेट पर Rx लिखा होता है, इसका मतलब भी यही होता है कि उस दवाई को सिर्फ डॉक्टर की सलाह से ही लेना चाहिए।
Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।