Health Budget 2024 News: कैंसर जानलेवा है ये बात हम सभी जानते हैं। इस बीमारी की चपेट में आने वाला हर शख्स खुद को मौत की आगोश में महसूस करता है। कैंसर से पीड़ित लोगों की संख्या देश और दुनियां में तेजी से बढ़ रही है। दुनिया में 200 से ज़्यादा तरह के कैंसर है जो शरीर के अलग-अलग हिस्सों में अलग-अलग तरह की कोशिकाओं से विकसित होते हैं। भारत में कैंसर के मरीजों की संख्या में तेजी से इज़ाफा हो रहा है।
2022 में भारत में 14 लाख से अधिक नए कैंसर के मामले सामने आए थे और 9 लाख कैंसर से पीड़ित लोगों की मौतें हुई थी। WHO के मुताबिक भारतीय महिलाओं में स्तन और बच्चेदानी का कैंसर सबसे आम कैंसर के रूप में उभरा है, जबकि पुरुषों में होंठ, मुंह और फेफड़ों के कैंसर के मामले ज्यादा है।
WHO के मुताबिक हर साल ब्रेस्ट कैंसर से 2.1 मिलियन महिलाएं प्रभावित होती है। WHO के मुताबिक साल 2018 में ब्रेस्ट कैंसर से मरने वाली महिलाओं की संख्या 62,700 थी। यह महिला आबादी के बीच कैंसर से होने वाली मौतों का लगभग 15 प्रतिशत है। कैंसर के बढ़ते मामलों के बीच वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने कैंसर की तीन दवाओं पर भारी छूट का एलान करके इन मरीजों को लम्बे समय तक जीने की मोहलत दे दी है। आइए जानते हैं कि सरकार ने कैंसर की किन तीन दवाओं पर दी है छूट और ये कौन-कौन से कैंसर का करती हैं इलाज।
कैंसर की तीन दवाएं जिनके घटे दाम
(i) Trastuzumab Deruxtecan
(ii) Osimertinib
(iii) Durvalumab
सर गंगा राम अस्पताल के मेडिकल ऑन्कोलॉजी के अध्यक्ष डॉ. श्याम अग्रवाल के मुताबिक कैंसर की ये तीनों दवाओं मरीजों के लिए वरदान साबित होंगी। इन दवाओं की कीमत ज्यादा है। सरकार ने इनकी कीमत में कमी करके मरीजों का इलाज कराना आसान कर दिया है। तीनों दवाएं मरीजों के लिए जीवन रक्षक दवाएं हैं। महंगी दवाओं के सीमा शुल्क एक सराहनीय कदम है। एक्सपर्ट के मुताबिक कैंसर का इलाज लम्बा चलता है ऐसे में महंगा इलाज और महंगी दवाएं जीना मुश्किल कर देती हैं।
तीन दवाएं कौन से कैंसर का करती हैं इलाज
Trastuzumab Deruxtecan- भारत में महिलाओं में बढ़ते ब्रेस्ट कैंसर के मामलों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने इस दवा को सस्ता कर दिया है। हालांकि इस दवा का सेवन Her2 positive gene वाले मरीजों का इलाज करने में भी किया जाता है।
Osimertinib लंग्स कैंसर का इलाज करने की दवा है। भारत में फेफड़ों के कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। बढ़ते कैंसर के मामलों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने इस दवा को सस्ता किया है।
Durvalumab दवा फेफड़ों के कैंसर की दवा है। ये सभी कैंसर भारत में काफी आम हैं। इन कैंसर के लक्षणों का पता काफी देर से लगता है।
Trastuzumab Deruxtecan दवा कैसे करती है काम
ट्रैस्टुज़ुमैब डेरक्सटेकन यह एक एंटीबॉडी-ड्रग है जिसका उपयोग मुख्य रूप से HER2-positive ब्रेस्ट कैंसर का इलाज करने के लिए किया जाता है। इस दवा का सेवन अन्य प्रकार के कैंसर जैसे गैस्ट्रिक कैंसर में भी इस्तेमाल किया जाता है। इसका सेवन कौन-कौन से कैंसर का उपचार करने में कर सकते हैं इसपर रिसर्च जारी है।
Osimertinib दवा कैसे करती है काम
Osimertinib दवा टारगेटिड थेरेपी है जिसका उपयोग नॉन स्मॉल सेल्स लंग्स कैंसर का इलाज करने में किया जाता है।
Durvalumab दवा का कैसे होता है इस्तेमाल
ड्यूरवैलुमैब यह एक इम्यूनोथेरेपी दवा है जो PD-L1 protein को अवरुद्ध करके काम करती है। इस दवा से इम्युन सिस्टम को कैंसर कोशिकाओं पर हमला करने में मदद मिलती है। इसका उपयोग नॉन-स्मॉल सेल लंग कैंसर (एनएससीएलसी) और यूरोटेलियल कार्सिनोमा (मूत्राशय कैंसर) के इलाज के लिए किया जाता है।
तीनों दवाओं की कितनी कम होगी कीमत?
लागत में सटीक कमी मौजूदा सीमा शुल्क दरों और आयात कर (import taxes) जैसी अन्य संबंधित लागतों पर निर्भर करेगी। मूल सीमा शुल्क से छूट संभावित रूप से कीमत में 10-20% की कमी हो सकती है, जिससे कैंसर का उपचार मरीजों के लिए अधिक किफायती हो जाएंगे।