5 percent branded condoms fell in test: लोग अक्सर समय से पहले प्रेग्नेंसी से बचने के लिए कंडोम का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन हालही में हुई एक जांच से पता चला है कि 5 प्रतिशत कंडोम असफल हो गए हैं। ऐसा होने के पीछे दो कारण है- पहला कंडोम का प्रेशर ना झेल पाना और दूसरा लीकेज। कंडोम की जांच करने के लिए आरटीआई भी फाइल की गई थी और इसके बाद पता चला की पूरे देश में जून से लेकर जुलाई तक लगभग 411 कंडोम के सैंपल लिए गए। कंडोम के सैंपल खुद सैंपल ड्रग टेस्टिंग लैब(सीडीएलटी) ने लिया था। जब सारे सैंपल्स की जांच हुई तो पता चला कि 5 प्रतिशत जांच फेल हो गए। इस जांच के बारे में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने दिया था।
क्यों खतरा होता है:
एचआईवी के एक कार्यकर्ता ने कहा कि यह बात काफी गंभीर है और जल्द से जल्द इसका कोई निवारण निकालना चाहिए। इससे ना सिर्फ बीमारी होने का खतरा बढ़ेगा बल्कि फैमिली प्लानिंग भी प्रभावित हो सकती है। रोजाना देश भर में लाखों कंडोम का इस्तेमाल किया जाता है, ऐसे में यह एक बड़ी गंभीर चिंता वाली बात है।
कंडोम की इस बात को लेकर सरकार को किसी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं करनी चाहिए। कंडोम एचआईवी से लोगों को बचाने में मदद करता है साथ ही अनचाही प्रेग्नेंसी से भी बचाता है। ऐसे में सरकार को इसके बारे में गंभीरता से सोचनी चाहिए। कंडोम बनाने वाली सारी कंपनियों को हर कुछ समय कंडोम की सही जांच करवानी चाहिए ताकि किसी प्रकार की किसी को भी समस्या ना हो। जांच के सेंटर्स भी बढ़ा देने चाहिए ताकि सही समय पर जांच हो सके और जांच में किसी प्रकार की कोई लापरवाही ना हो।
(और Health News पढ़ें)
