लिवर को हेल्दी रखना हमारे खुद के हाथ में हैं। लिवर की अच्छी सेहत के लिए हेल्दी डाइट और हेल्दी लाइफस्टाइल का होना जरूरी है। हमारी डाइट दिनों दिन बिगड़ती जा रही है। डाइट में हम स्वीट फूड, फैटी फूड्स,जंक फूड, मसालेदार और ऑयली फूड्स का सेवन ज्यादा करते हैं जो आगे चलकर लिवर कैंसर का कारण बनते हैं। कई तरह की मेडिकल कंडीशन भी लिवर कैंसर का कारण बनती है। मोटापा, डायबिटीज जैसी बीमारियां लिवर को खराब करती हैं और लिवर कैंसर का कारण बन सकती हैं।

मेदांता हॉस्पिटल गुरुग्राम में चेयरमैन, इंस्टीट्यूट ऑफ लिवर ट्रांसप्लांटेशन एंड रीजेनरेटिव मेडिसिन में डॉक्टर ए.एस.सोइन ने बताया लिवर कैंसर अचानक नहीं आता है। इस कैंसर के होने से पहले बहुत सारी लिवर की परेशानियां होती हैं उसके बाद ही लिवर कैंसर होता है। लिवर कैंसर होने से पहले लिवर पर फैट जमा हो सकता है, ये फैट अल्कोहल और नॉन अल्कोहलिक हो सकता है। हेपेटाइटिस बी और सी की वजह से भी ये कैंसर हो सकता है।

लिवर कैंसर में पहले लिवर डैमेज होता है, दूसरे नंबर पर इंफ्लामेशन, तीसरे नंबर पर सिरोसिस होता है और फिर बनता है लिवर कैंसर। हेपेटाइटिस और सिरोसिस की पहचान करके अगर उसका इलाज करा लिया जाए तो आसानी से लिवर कैंसर से बचाव किया जा सकता है। आइए एक्सपर्ट से जानते हैं कि लिवर कैंसर के लक्षण कौन-कौन से हैं? क्या इसका इलाज संभव है? liver Cancer की लास्ट स्टेज क्या है?

लिवर कैंसर के लक्षण

  • लिवर कैंसर रातों रात नहीं होता इसके पनपने में सालों लगते हैं। लिवर कैंसर लिवर से जुड़ी बीमारियों की आखिरी स्टेज है जिसमें पहुंचने पर बॉडी में कुछ लक्षण दिखने लगते हैं जैसे
  • बहुत ज्यादा थकान होना
  • वजन का कम होना
  • पीलिया होना
  • लिवर की परेशानियां जैसे पेट में पानी होना
  • स्टूल में,खून में ब्लड आना
  • नींद आना और गफलत होना
  • 20-25 फीसदी सिरोसिस के मामलों में कैंसर की बीमारी होती है।

लिवर कैंसर की स्टेज-1

लिवर कैंसर सिरोसिस की वजह से होता है। अगर स्टेज वन और स्टेज-2 में लिवर कैंसर पकड़ में आ जाए तो उसका इलाज संभव है। स्टेज -1 लिवर कैंसर 2 cm से कम होता है। इस स्टेज में लिवर में एक ही कैंसर होता है जिसका इलाज रेडियो फ्रीक्वेंसी एबलेशन के जरिए किया जाता है।  इस कैंसर के इलाज का सक्सेस रेट 95 फीसदी है।

लिवर कैंसर की स्टेज-2

लिवर कैंसर की स्टेज-2 में कैंसर एक से ज्यादा यानी 3 कैंसर होते हैं। इसमें एक कैंसर 5 cm से बड़ा होता है। इस कैंसर का इलाज करने के लिए लिवर को बदलने की जरूरत होती है। इस स्टेज के कैंसर का इलाज 95 फीसदी तक किया जा सकता है।

लिवर कैंसर की स्टेज-3

लिवर कैंसर की स्टेज-3 में कैंसर का इलाज समय पर किया जाए तो 75 फीसदी तक इसे ठीक किया जा सकता है।

लिवर कैंसर की स्टेज-3

जब लिवर ट्रांसप्लांट नहीं होता और कैंसर एडवांस हो जाता है यानी लिवर से बाहर फैल जाता है तो कुछ दवाईयों की मदद से इस कैंसर की रोकथाम की जाती है। इस स्टेज के कैंसर का परमानेंट इलाज संभव नहीं है बस इसे 2-4 सालों तक रोका जा सकता है।  

लीवर कैंसर का इलाज संभव है?

हां, लिवर कैंसर का इलाज संभव है। अगर समय रहते सिरोसिस का उपचार कर लिया जाए, लिवर कैंसर की स्टेज का पता लग जाएं तो आसानी से इस बीमारी का इलाज किया जा सकता है।