Headphones Dangerous for health: ट्रैवल करते वक्त अक्सर लोग गाना सुनना पसंद करते हैं। ऐसा करने से कितना लंबा सफर भी हो बोरियत महसूस नहीं होती है। लोग अपने पसंद के गाने को सुनते-सुनते अपना सफर हंसी-खुशी काट लेते हैं। लेकिन क्या आपको बहुत अधिक ईयरफोन का इस्तेमाल आपके कान के लिए नुकसानदायक होता है, साथ ही इससे और भी कई नुकसान होते हैं। ऐसे में आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि ईयरफोन का इस्तेमाल करने से कौन-कौन से नुकसान होते हैं ताकि आप इसके अधिक इस्तेमाल से बच सकें।
हार्ट प्रॉब्लम और कैंसर:
हमेशा ईयरफोन का इस्तेमाल करने से और तेज आवाज में गाना सुनने से दिल की धड़कन तेज हो जाती है और नॉर्मल स्पीड से तेज चलने लगती है। इस वजह से हार्ट से जुड़ी कई समस्याओं का खतरा बढ़ सकता है। इसके अलावा कैंसर होने का भी खतरा बढ़ सकता है। ईयरफोन से निकलने वाले रेडिएशन के कारण ऐसा हो सकता है।
सिर दर्द और नींद ना आने की समस्या:
ईयरफोन से निकलने वाला रेडिएशन और मैग्नेनेटिक इफेक्ट सिर दर्द की समस्या को बढ़ा सकता है। इसके अलावा नींद ना आने का कारण भी बन सकता है। ये रेडिएशन आपके ब्रेन पर बुरा प्रभाव भी डालता है।
कम सुनाई देना:
ईयरफोन का अधिक इस्तेमाल करने से कानों पर अधिक दबाव पड़ता है। एक इंसान के सुनने की क्षमता 90 डेसिबल होती है, लेकिन यदि आप अधिक ईयरफोन का इस्तेमाल करते हैं तो आपके सुनने की क्षमता 40-50 हो जाती है। अधिक ईयरफोन का इस्तेमाल करने से इंसान बहरा भी हो सकता है।
इफेक्शन:
ईयरफोन या हेडफोन का इस्तेमाल कान के इंफेक्शन का कारण भी बनता है। अक्सर लोग दूसरों के ईयरफोन्स इस्तेमाल करने से घबराते नहीं हैं और ना अपना ईयरफोन किसी को देने से मना करते हैं। लेकिन ऐसा करना कान के इंफेक्शन का कारण बन सकता है। इसलिए दूसरों के ईयरफोन के इस्तेमाल से पहले उसे सैनिटाइजर से साफ कर लें।
(और Health News पढ़ें)

