क्या कभी आपने स्कैल्प कैंसर का नाम सुना है? स्कैल्प कैंसर सिर की स्किन पर होने वाला कैंसर है। आमतौर पर स्किन कैंसर की बात आती है तो ये बीमारी बॉडी के उन हिस्सों में देखने को मिलती है जो धूप के संपर्क में आते हैं जैसे चेहरा, गर्दन और बाजू। आप जानते हैं कि स्किन कैंसर की परेशानी सिर की स्किन में भी होती है जिसे स्कैल्प कैंसर कहा जाता है। खराब डाइट और बिगड़ते लाइफस्टाइल की वजह से पनपने वाली ये बीमारी क्यूटेनियस स्कैल्प मैलिग्नेंसी (Cutaneous Scalp Malignancy) के नाम से भी जानी जाती है।

स्कैल्प कैंसर हानिकारक अल्ट्रावायलेट किरणों (UV) के संपर्क में आने से हो सकती है। स्कैल्प पर स्किन कैंसर के लक्षण काफी अलग हो सकते हैं। अक्सर लोग स्कैल्प पर खुजली या दाग के निशान को डैंड्रफ समझने की गलती कर देते हैं। हेल्थलाइन के मुताबिक आप जानते हैं कि स्कैल्प पर होने वाले बदलाव स्कैल्प कैंसर के लक्षण हो सकते हैं। अगर समय रहते इन लक्षणों को पहचान लिया जाएं तो स्थिति को गंभीर होने से बचाया जा सकता है। आइए जानते हैं कि स्कैल्प कैंसर के लक्षण कौन कौन से हैं।

स्कैल्प पर लगातार घाव होना

स्कैल्प पर लगातार घाव रहना जो आसानी से ठीक नहीं होता या फिर बार-बार आ जाता है वो स्कैल्प कैंसर के संकेत हो सकते हैं। आप भी स्कैल्प पर इस तरह का कुछ महसूस कर रहे हैं तो तुरंट डॉक्टर को दिखाएं।

स्कैल्प के किसी खास हिस्से में खुजली होना डैंड्रफ नहीं

स्कैल्प के किसी खास हिस्से पर लगातार और बार-बार खुजली होना डैंड्रफ के लक्षण नहीं है बल्कि ये स्कैल्प कैंसर के लक्षण हैं। इस खुजली को भूलकर भी नजरअंदाज नहीं करें।

स्कैल्प पर गांठ,फूला हुआ या अनियमित पैच दिखना

स्कैल्प पर नई गांठ या सूजन होना जो हमेशा बनी रहती है और बढ़ती जा रही है तो ये स्कैल्प कैंसर के लक्षण हो सकते हैं। स्किन पर दिखने वाले ये धब्बे आमतौर पर रंग या बनावट में बदलते रहते हैं। स्कैल्प पपड़ीदार, खुरदुरी दिखाई देती हैं ऐसे लक्षण दिखते ही आप तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।

खुले घाव,अल्सर और ब्लीडिंग होना

स्कैल्प पर घाव,अल्सर के निशान और ब्लीडिंग होना स्कैल्प कैंसर के लक्षण हो सकते हैं। ये घाव कुछ हफ्तों में ठीक नहीं होते और कैंसर के कारण हो सकते हैं। इसके अलावा स्कैल्प पर ब्लीडिंग होना भी स्कैल्प कैंसर के लक्षण हो सकते हैं।

बालों की ग्रोथ पैटर्न में बदलाव होना

यदि आप स्कैल्प पर बालों की ग्रोथ के पैटर्न में बदलाव महसूस कर रहे हैं तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं। बालों का पतला होना या झड़ना जरूरी नहीं है कि कैंसर के लक्षण हैं लेकिन आप इन लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करें।

स्कैल्प के आसपास सूजी हुई लिम्फ नोड्स

गर्दन या स्कैल्प के आसपास सूजी हुई लिम्फ नोड्स का होना स्कैल्प कैंसर के हो सकते हैं संकेत।