UTI Causes and Treatment: पुरुषों में मूत्र निकास संबंधी अंगों जैसे मूत्राशय, प्रोस्टेट एवं मूत्रमार्ग में उत्पन्न होने वाली समस्याओं को मूत्र विकार एवं यौन क्रिया से संबंधित विकार का एक प्रमुख कारण माना गया है। दिल्ली स्थिति साकेत मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के यूरोलॉजी विभाग, रोबोटिक्स, किडनी ट्रांसप्लांट विभाग के प्रिन्सपल कंसल्टेंट डॉ. प्रग्नेश देसाई ने जनसत्ता डॉट कॉम से इसी मसले पर विस्तार से बातचीत की है, आइए जानते हैं-

डॉ. प्रग्नेश देसाई ने बताया कि पुरुषों में मूत्र-विकार या पेशाब संबंधी समस्या हो पर यौन की इच्छा में कमी, लिंग के तनाव में कमी एवं यौन सुख को चरम तक न पहुंचा पाना जैसी परेशानियां आमतौर पर देखी जाती हैं। इसके अलावा वीर्य स्खलन की कमी, यौन क्रिया की अनिच्छा एवं नपुंसकता पुरुष एवं महिला के आपसी संबंधों को बिगाड़ती हैं।

डॉक्टर प्रग्नेश के मुताबिक पुरुषों में मूत्राशय संबंधी मुख्य बीमारियां असंयमित मूत्र रिसाव, मूत्राशय में संक्रमण, प्रोस्टेट ग्रंथि का बढ़ना और उससे होने वाले मूत्र विकार पाई जाती है। इसके अलावा प्रोस्टेट ग्रंथि के लंबे संक्रमण, वीर्यस्थलन की अनियमितताओं एवं वीर्य स्खलन के दौरान हो वाले दर्द का मुख्य कारण होती है, जिससे पुरुषों में यौन क्रिया बाधित होती है।

इन विकारों को दूर करने के लिये लंबे समय तक इस्तेमाल की जानी दवाइयां भी संभोग, वीर्यस्खलन एवं उनसे संबंधित क्रियाओं को बाधित करती हैं। प्रोस्टेट ग्रंथि एवं मूत्राशय के कैंसर, उनके लंबे इलाज एवं लंबे खर्च पुरुष की शारीरिक, मानसिक एवं स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डालती हैं। कुछ बीमारियां जैसे की तपेदिक/TB पुरुषों एवं महिलाओं में बांझपन का कारण बन सकती हैं। अतः मूत्राशय या उससे संबंधित विकारों एवं समस्याओं के निवारण के लिए किसी मूत्र विशेषज्ञ से सलाह अवश्य लें।

वहीं महिलाओं में असंयमित मूल रिसाव एवं अनियंत्रित मूत्र-विसर्जन, उनके आत्मविश्वास में कमी, सामाजिक शर्मिंदगी और यौन-क्रियाओं के विकार का एक महत्वपूर्ण कारण है। यौन-क्रियाओं को नियमितता बनाने में मूत्राशय एवं इससे संबंधित समस्याओं का एक महत्वपूर्ण स्थान माना गया है। इसके अलावा लंबे समय तक पेशाब रोकने के लिये शारीरिक जोर लगाना, बार-बार पेशाब जाने की इच्छा पेशाब नियंत्रण में कमी, महिलाओं में यौन क्रिया एवं उसको इच्छा और मिलने वाले आनंद की कमी की प्रमुख वजहों में से एक है।

डॉक्टर प्रग्नेश के मुताबिक महिलाओं में आमतौर पर बार-बार पेशाब में संक्रमण, पेशाब में जलन, संक्रमण से होने वाले बुखार, यूरिन में बदबू, इनरवियर का गीलापन,यौन-क्रिया की इच्छा में कमी और संभोग के दौरान होने वाली अवांछित दर्द का कारण हैं। अत: मूत्राशय संबंधित विकार महिलाओं के शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ यौन-स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डालती हैं। मूत्र रोग विशेषज्ञ से उचित सलाह एवं परामर्श के जरिए इन समस्याओं से निजात पाया जा सकता है।