Uric Acid Test, Diagnose, Diet, Symptoms, Cause, Treatment: अधिकांश समय, यूरिक एसिड का स्तर अधिक तब होता है जब आपका किडनी यूरिक एसिड को यूरिन के जरिए पास नहीं कर पाता है। यूरिक एसिड एक नेचुरल वेस्ट प्रोडक्ट है जो ऐसे फूड्स में पाया जाता है जिसमें प्यूरिन होता है। यदि आप प्यूरिन वाले फूड्स खाते हैं तो आपके ब्लड में यूरिक एसिड जमा होने लगता है। यूरिक एसिड बढ़ने पर वह गाउट का रूप ले लेता है जिसमें जोड़ों में दर्द और सूजन की समस्या हो जाती है। ऐसे में आपको यूरिक एसिड के लक्षणों की सही जानकारी होनी चाहिए। यदि आपके यूरिन में ब्लड आता है तो आपको जल्द से जल्द यूरिक एसिड टेस्ट कराने की जरूरत है। इसके अलावा और किन स्थितियों में आपको टेस्ट कराना चाहिए, जानिए-

यूरिक एसिड का टेस्ट कब कराएं:
– जोड़ों में दर्द और सूजन
– यूरिन में ब्लड<br /> – जोड़ों के आस-पास की स्किन लाल हो जाना
– उल्टी
– लोअर बैक में असहनीय दर्द होना
– मिचली की समस्या

यूरिक एसिड टेस्ट कराने का उद्देश्य:

– गाउट वाले लोगों का निदान
– ऐसे लोगों का टेस्ट करें जो कीमोथेरेपी या रेडिएशन ट्रीटमेंट से गुजर रहे हैं
– चोट लगने के बाद किडनी की जांच करें
– किडनी स्टोन्स का कारण खोजें
– किडनी के विकारों का निदान करें

यूरिक एसिड टेस्ट क्या है? यूरिक एसिड टेस्ट शरीर में यूरिक एसिड की मात्रा को मापता है। यूरिक एसिड एक केमिकल है जिसका उत्पादन तब होता है जब आपका शरीर प्यूरिन को तोड़ता है। प्यूरीन ऐसा यौगिक है जो शरीर में कोशिकाओं के नेचुरल ब्रेकडाउन के दौरान ब्लड स्ट्रीम में प्रवेश करता है।

यूरिक एसिड यूरिन टेस्ट क्यों किया जाता है? आमतौर पर डॉक्टर यूरिक एसिड यूरिन टेस्ट कराने की सलाह देते हैं। खासतौर पर तब जब आपके शरीर में यूरिक एसिड के लक्षण दिखते हैं। यूरिन में यूरिक एसिड की बढ़ती मात्रा अक्सर गाउट का कारण बनती है, जो गठिया का एक सामान्य रूप है। इस स्थिति में जोड़ों में गंभीर दर्द और सूजन की समस्या हो जाती है।

यूरिक एसिड यूरिन टेस्ट कैसे किया जाता है? यूरिक एसिड यूरिन टेस्ट एक सुरक्षित और दर्द रहित प्रक्रिया है जिसमें केवल यूरिन की आवश्यकता होती है। यूरिन के नमूनों को 24 घंटे की अवधि में एकत्र करने की आवश्यकता होती है।