दांतों में दर्द एक ऐसी समस्या है, जो कभी भी लोगों को परेशान करने लगती है। कई बार ज्यादा गर्म या ठंडा खाने से दांतों में तेज झनझनाहट मसहूस होने लगती है, वहीं कभी-कभी तो ये झनझनाहट या दर्द इतना असहनीय हो जाता है कि व्यक्ति के लिए कुछ भी खाना-पीना यहां तक की मुंह तक खोलना भी दुभर हो जाता है। ऐसे में अगर आपको भी अक्सर इस तरह का दर्द परेशान करता हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए मददगार साबित हो सकता है। यहां हम आपको दांत में दर्द से राहत पाने के लिए कुछ आसान नुस्खे बता रहे हैं।
दांत के दर्द से राहत पाने के लिए अपनाएं ये नुस्खे
फिटकरी
फिटकरी को दांतों में दर्द से राहत पाने के लिए सबसे असरदार उपाय माना जाता है। इसके लिए 1 चम्मच फिटकरी को पानी में उबाल लें, जब पानी हल्का ठंडा हो जाए, तब इससे कुल्ला करें। आप चाहें तो फिटकरी को पीसकर भी इसे दर्द करने वाले दांत पर लगा सकते हैं। फिटकरी में एंटी बैक्टीरियल गुण मौजूद होते हैं, जो न सिर्फ दर्द से राहत दिलाते हैं, बल्कि मसूड़े से खून आना, मुंह की बदबू या दांतों की सड़न को भी दूर करने में सहायक हैं।
लौंग
दांत के दर्द से तुरंत राहत पाने में लौंग मददगार है। इसके लिए 5 से 6 लौंग लेकर इन्हें बारीक पीस लें, इसके बाद इसमें 5 से 6 बूंद ऑलिव ऑयल की डालें और एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें। अब, इस पेस्ट को उंगली की मदद से दर्द करने वाले दांत पर लगाएं। इससे आपको जल्द आराम मिलेगा। लौंग में यूजेनॉल नाम का एक कैमिकल पाया जात है, साथ ही इसमें एंटी बैक्टीरियल गुण भी मौजूद होते हैं, जो दांतों के दर्द पर असरदार हैं।
मेथी
मेथी के बीज से बनी चाय भी दांत के दर्द से राहत पाने में मददगार साबित हो सकती है। इसके लिए एक मुट्ठी मेथी दाना लेकर मिक्सी में पीस लें। इसके बाद इसे 1 कप पानी में उबाल लें। दांत में दर्द होने पर इस पानी को हल्का गुनगुना होने पर पीएं। मेथी दाना में भी एंटी बैक्टीरियल मेथी गुण मौजूद होते हैं, जो दांतों में लगी गंदगी को साफ कर दर्द से आराम दिलाते हैं।
अमरूद के पत्ते
दांत के दर्द से राहत पाने में अमरूद के पत्ते भी आपकी मदद कर सकते हैं। इसके लिए अमरूद के कुछ पत्तों को पानी में उबाल लें। जब पानी के आधा रह जाए, तब इसे छाने लें और इससे कुल्ला करें। अमरूद के पत्तों में फ्लेवोनोइड्स और एंटी-इनफ्लेमेटरी तत्व होते हैं, जो दांत का इंफेक्शन दूर करते हैं, जिससे कि दर्द में राहत पहुंचती है।
लहसुन
इन सब के अलावा लहसुन भी दांत के दर्द से छुटकारा पाने में आपकी मदद कर सकता है। इसके लिए आप लहसुन की ताजा कली को चबा सकते हैं या प्रभावित जगह पर लहसुन का पेस्ट भी लगा सकते हैं। ऐसा करने पर इसमें मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण, दांत के बैक्टीरिया से लड़कर दर्द से छुटकारा दिलाने में आपकी मदद करेंगे।
Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।