थॉयराइड एक ऐसी बीमारी है जो देश और दुनिया में तेजी से फैल रही है। हालांकि थॉयराइड की वजह से होने वाली ज्यादातर बीमारियों से किसी तरह का कोई जानलेवा खतरा नहीं है। लगभग 5 फीसदी ऐसे मामलें है जिसमें थॉयराइड घातक रोग हो सकता हैं। थॉयराइड हार्मोन बॉडी के तापमान, ब्लड प्रेशर और दिल की गति को नियंत्रित करने में मदद करता हैं। जब थॉयराइड ग्रंथि में कोशिकाएं बदलती हैं तो थॉयराइड कैंसर विकसित होता है। थॉयरॉयड कैंसर में असामान्य कोशिकाएं बढ़ने लगती हैं और वो ट्यूमर का रूप ले लेती हैं।
थायराइड कैंसर के कई रूप होते हैं जैसे फॉलिक्युलर कार्सिनोमा, मेडुलरी कार्सिनोमा, एनाप्लास्टिक कार्सिनोमा, लिम्फोमा और अन्य कैंसर के उदाहरण हैं। थायरॉइड पैपिलरी कार्सिनोमा सबसे आम कैंसर है। पैपिलरी कार्सिनोमा केवल एक थॉयराइड लोब में पाया जाता है, इस कैंसर का केवल 10% से 20% दोनों लोबों में दिखाई देता है। यह कैंसर लिम्फ नोड्स में फैल सकता है।
सहयाद्री हॉस्पिटल में कैंसर सर्जन डॉक्टर विनोद गोरे के मुताबिक थॉयराइड ग्रंथी गले में होती है। कुछ लोगों को गले में गांठ होती है जो कई बार थॉयराइड कैंसर के नाम से जाना जाता है। थॉयराइड कैंसर में पैपिलरी कार्सिनोमा और फॉलिक्युलर कार्सिनोमा ऐसे कैंसर हैं जो पूरी तरह ठीक हो जाते हैं। एक्सपर्ट के मुताबिक इन कैंसर में इंसान के मरने की संभावना बहुत बहुत कम होती है।
एक्सपर्ट के मुताबिक अगर थॉयराइड कैंसर के लक्षणों की समय पर पहचान कर ली जाए तो आसानी से इस कैंसर का उपचार किया जा सकता है। इस कैंसर के इलाज में ना तो रेडियोथेरेपी की जाती है ना ही कीमोथेरेपी की जाती है। आइए एक्सपर्ट से जानते हैं कि थॉयराइड कैंसर के लक्षण कौन-कौन से है और उनकी पहचान और उपचार कैसे संभव है।
थॉयराइड कैंसर के लक्षण
- गले में गांठ होना जिसे गर्दन के सामने महसूस किया जा सकता है।
- आवाज का कर्कश होना
- खाना निगलने में मुश्किल होना
- सांस लेने मे तकलीफ होना
- लगातार खांसी होना
- गर्दन में सूजन लिम्फ नोड्स
- गर्दन और गले में दर्द होने जैसे लक्षण दिखते हैं।
थॉयराइड कैंसर का निदान कैसे किया जाता है
शारीरिक जांच करके थॉयराइड कैंसर का लगता है पता।
कई तरह के टेस्ट करके थॉयराइड कैंसर का पता लगाया जाता है।
radioiodine therapy से थॉयराइड कैंसर का निदान और उपचार दोनों होता है।
इलाज
थायराइड कैंसर का उपचार कैंसर के प्रकार, अवस्था और व्यक्ति के समग्र स्वास्थ्य पर निर्भर करता है।