आजकल के प्रदूषण भरे माहौल में अपने आप को स्वच्छ वातावरण मुहैया कराना एक बड़ी चुनौती है। हालांकि यह असंभव भी नहीं है। ऐसे बहुत से छोटे-छोटे पौधे हैं जिनको अपने घरों में लगाकर हम प्रदूषण के दुष्प्रभावों से काफी हद तक अपनी सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं। इनमें एलोवेरा, स्पाइडर प्लांट, बैंबू आदि जैसे कई पौधे शामिल हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे ही पौधों के बारे में बताने वाले हैं जो हमारे आसपास के वातावरण को शुद्ध और प्रदूषणमुक्त रखने में हमारी मदद करते हैं।
पीस लिली – पीस लिली पौधे को आप अपने घर में आसानी से लगा सकते हैं। यह हवा में मौजूद हानिकारक कणों और वायरस को दूर कर हवा को शुद्ध बनाता है। पीस लिली के तीन से चार पौधे घर में लगाने से हमारे आसपास का वातावरण प्रदूषणमुक्त बना रहता है।
बांस या बैंबू – इस पौधे को सूरज की रोशनी की खास जरूरत नहीं होती। यह घर के अंदरूनी भाग में भी आसानी से लगाया और विकसित किया जा सकता है। यह हमारे आस पास के वातावरण को रोगाणुमुक्त रखने में मदद करता है। कम पानी में आसानी से लगने वाला यह पौधा पौधों की किसी भी दुकान पर आसानी से मिल सकता है।
एलोवेरा – एलोवेरा खतरनाक कार्बन मोनो ऑक्साइड और कार्बन डाइऑक्साइड को अवशोषित कर वातावरण में ऑक्सीजन का स्तर बढ़ाता है। इसकी खास बात यह है कि इसे किसी भी मौसम में आसानी से लगाया जा सकता है। कहा जाता है कि एक एलोवेरा 9 एयर प्योरिफायर के बराबर होता है।
स्पाइडर प्लांट्स – स्पाइडर प्लांट सूरज की कम रोशनी में भी प्रकाश संश्लेषण करने के लिए जाना जाता है। यह हवा में स्टेरीन, कार्बन मोनो ऑक्साइड तथा गैसोलीन को हटाकर हवा को शुद्ध करने का काम करता है।
स्नेक प्लांट – यह पौधा शयनकक्ष में रखे जाने के लिए भी उपयुक्त होता है। यह रात में भी ऑक्सीजन उत्सर्जित करता है और कम रोशनी में भी प्रकाश संश्लेषण की प्रक्रिया को संपादित कर लेता है।