लिवर मानव शरीर का एक बेहद जरूरी और जटिल अंग है, जो हमारे स्वास्थ्य और जीवन के लिए अहम भूमिका निभाता है। यह केवल भोजन को पचाने का काम नहीं करता, बल्कि शरीर से विषैले पदार्थों को बाहर निकालने, मेटाबॉलिज्म को नियंत्रित करने, प्रोटीन और एनर्जी का निर्माण करने और हार्मोन का संतुलन बनाए रखने जैसे कई महत्वपूर्ण काम करता है। लिवर शरीर की डिटॉक्सिफिकेशन मशीन की तरह काम करता है,ये रक्त से हानिकारक पदार्थों को फ़िल्टर करता है और उन्हें शरीर से बाहर निकालने में मदद करता है।

जब लिवर किसी कारणवश प्रभावित होता है जैसे कि फैटी लिवर, हेपेटाइटिस या सिरोसिस होता है तो यह सही तरीके से काम नहीं कर पाता और बॉडी में कई तरह के शुरुआती संकेत और लक्षण दिखाई देने लगते हैं। ये संकेत कभी-कभी सीधे हाथों, पैरों या त्वचा पर दिख सकते हैं। थकान, कमजोरी, भूख में कमी, पेट में दर्द, और कभी-कभी पीलिया भी लिवर की खराबी के संकेत हो सकते हैं। 

आप जानते हैं कि लिवर में खराबी होने पर हाथों में भी उसके लक्षण दिखते हैं। शुरुआती संकेतों को पहचानना बेहद जरूरी है क्योंकि समय पर मेडिकल जांच और उपचार से लिवर की गंभीर बीमारियों, जैसे सिरोसिस या लिवर फेलियर से बचा जा सकता है। Journal of Clinical and Experimental Hepatology में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार हाथों की स्किन और नाखूनों में ये बदलाव क्रॉनिक लिवर डिजीज बढ़ने के संकेत हैं। आइए जानते हैं कि लिवर में खराबी होने पर हाथों में कौन-कौन से लक्षण दिखते हैं।

लिवर में खराबी होने पर हाथों में दिखने वाले लक्षण

हथेलियों का लाल होना

हथेलियों के नीचे अंगूठे और छोटी उंगली के पास लालपन दिखाई देता है। यह स्थिति अक्सर लिवर फंक्शन में गड़बड़ी से जुड़ी होती है, क्योंकि लिवर डैमेज से एस्ट्रोजन हार्मोन का स्तर बढ़ जाता है जिससे रक्त वाहिकाएं फैल जाती हैं।

उंगलियों का मुड़ना

यह स्थिति तब होती है जब हथेली की त्वचा के नीचे का ऊतक मोटा और सख्त हो जाता है, जिससे उंगलियां मुड़ने लगती हैं। यह क्रॉनिक लिवर डिजीज खासतौर पर सिरोसिस वाले मरीजों में आम होती है।

सफेद नाखून होना

नाखूनों के ऊपर सफेद रंग और नीचे हल्की गुलाबी पट्टी का दिखना लिवर सिरोसिस का संकेत हो सकता है। हालांकि यह स्थिति हार्ट फेलियर या डायबिटीज में भी पाई जा सकती है।

नाखूनों का चौड़ा और गोल हो जाना

नाखूनों और उंगलियों के सिरों का गोल व चौड़ा होना क्रॉनिक लिवर डिजीज, फेफड़ों या हृदय रोगों से जुड़ा संकेत हो सकता है।

हाथों में कंपन होना

यह लक्षण तब दिखता है जब मरीज के हाथ अचानक, अनियंत्रित तरीके से हिलने लगते हैं। यह हेपेटिक एन्सेफैलोपैथी का संकेत है, जो गंभीर लिवर डिजीज में दिखाई देता है।

हथेलियों और पैरों में खुजली

लगातार खुजली रहना, खासकर बिना दाने या रैश के, Cholestasis नामक स्थिति का संकेत है, जिसमें पित्त (bile) का प्रवाह रुक जाता है। यह सिरोसिस जैसे लिवर रोगों में सामान्य है और रात के समय ज्यादा बढ़ जाती है।

लिवर डैमेज के दूसरे नॉर्मल लक्षण

  • स्किन और आंखों का पीला पड़ना
  • जल्दी चोट लगना या खून बहना
  • थकान और कमजोरी
  • पेट में सूजन
  • त्वचा के नीचे मकड़ी जैसे लाल धब्बे बनना

कब डॉक्टर से संपर्क करें

यदि आपके हाथों में लगातार लालपन, खुजली, नाखूनों में बदलाव या कंपन जैसे लक्षण दिख रहे हैं तो इन्हें नजरअंदाज न करें। ये संकेत लिवर की बीमारी की शुरुआती चेतावनी हो सकते हैं। समय रहते डॉक्टर से जांच कराने पर बीमारी को बढ़ने से रोका जा सकता है और सिरोसिस या लिवर फेलियर जैसी गंभीर स्थितियों से बचा जा सकता है।

ये खास पत्ता करेगा Vitamin B12 की कमी पूरा, नसों में भर जाएगी ताकत, बाबा रामदेव ने बताया इसे हाथ-पैरों की झुनझुनी और कमजोरी का इलाज। पूरी जानकारी के लिए लिंक पर क्लिक करें।