मशहूर गजल गायक भूपिंदर सिंह इस दुनिया में नहीं रहे और उन्होंने सोमवार शाम से ही सांस ली। दरअसल, रिपोर्ट्स के मुताबिक 82 वर्षीय भूपिंदर सिंह लंबे समय से बीमार थे, जिसके चलते उन्हें मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भूपिंदर सिंह की पत्नी ने बताया कि उन्हें यूरिन इंफेक्शन हो गया था, जिसके चलते उन्हें 8 से 10 दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में जांच के बाद पता चला कि वह भी कोविड 19 से संक्रमित है।

गायक भूपिंदर सिंह की पत्नी ने आगे बताया कि सोमवार शाम करीब 7:45 बजे पेट के कैंसर के साथ-साथ कोरोना संक्रमण के कारण उनका निधन हो गया। भारत में यूरिन इंफेक्शन के मामले तेजी से बढ़ते देखे गए हैं और इसका कारण कहीं न कहीं इस बीमारी के बारे में अधूरी जानकारी है। आइए जानते हैं कि यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन कैसे फैलता है और इससे कैसे बचा जा सकता है।

यूरिन इंफेक्शन क्या है?

यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन (यूटीआई) रोगाणुओं (सुपर-सूक्ष्मजीवों) के कारण होने वाला संक्रमण है। यह मूत्रमार्ग, मूत्रवाहिनी, मूत्राशय और गुर्दे सहित मूत्र प्रणाली के किसी भी हिस्से या अंग को प्रभावित कर सकता है। ज्यादातर मामलों में यूरिन इन्फेक्शन बैक्टीरिया के कारण होता है, लेकिन कभी-कभी यह फंगस के कारण भी हो सकता है और कुछ दुर्लभ मामलों में यह वायरस के कारण भी हो सकता है। यूटीआई मनुष्यों में सबसे आम संक्रमणों में से एक है।

कैसे फैलता है यूरिन संक्रमण

एक व्यक्ति कई अलग-अलग तरीकों से मूत्र संक्रमण से संक्रमित हो सकता है। कुछ विशेषज्ञों के मुताबिक हमारे मलाशय और गुदा में कई तरह के बैक्टीरिया पाए जाते हैं और अगर ये बैक्टीरिया यूरिनरी ट्रैक्ट में पहुंच जाएं तो यूटीआई हो सकता है। हालांकि इसका खतरा पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में ज्यादा देखा जाता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि महिलाओं का मूत्रमार्ग आकार में छोटा होता है और बैक्टीरिया आसानी से मूत्र प्रणाली में पहुंच जाते हैं। इसके अलावा कुछ अन्य कारणों से भी यूरिन इन्फेक्शन हो सकता है –

  • जननांग में स्वच्छता बनाए रखने में असमर्थता
  • यूटीआई से संक्रमित साथी के साथ यौन संबंध बनाना
  • क्लैमाइडिया या गोनोरिया से संक्रमित साथी के साथ यौन संबंध बनाना
  • किसी रोग या अन्य किसी कारण से कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली

यूरिन इंफेक्शन को कैसे रोकें

अपने जननांगों को ठीक से साफ रखना यूटीआई से बचने का पहला तरीका माना जाता है। इसके अलावा और भी कुछ चीजें हैं, जिनका ध्यान रखकर आप यूरिन इंफेक्शन होने के खतरे को कम कर सकते हैं –

  • रोजाना 6 गिलास पानी पिएं
  • जब मूत्राशय भर जाए तो तुरंत पेशाब करें और ज्यादा देर तक रुके न रहें
  • सेक्स करने के बाद पेशाब करें
  • ढीले और आरामदायक कपड़े पहनें
  • जननांगों पर किसी भी प्रकार के परफ्यूम या अन्य उत्पाद का प्रयोग न करें