Erectile Side Sffects of Diabetes: डायबिटीज और शारीरिक संबंध हमेशा चर्चा का विषय रहा है, इसलिए आपको इस विषय पर जागरूक होने और अपने डॉक्टर से खुलकर इस बारे में बात करने की जरूरत है। अक्सर देखा जाता है कि लोग शारीरिक संबंध के बारे में बात नहीं करते हैं और स्वास्थ्य संबंधी कोई समस्या होने पर उनकी मैरिड लाइफ खराब हो जाती है।
शारीरिक संबंध रक्तचाप को कम करने से लेकर तनाव और चिंता को कम करने में मदद करता है। लेकिन अगर आप टाइप 2 मधुमेह से पीड़ित हैं तो हो सकता है कि शारीरिक संबंध आपके लिए उतना शानदार न हो। क्लीवलैंड क्लिनिक में पब्लिश एक लेख के मुताबिक एंडोक्रिनोलॉजिस्ट, एमडी शिरिषा अवधनुला बताती हैं कि मधुमेह आपकी शारीरिक संबंध बनाने के दौरान क्षमता को प्रभावित कर सकता है।
साल 2010 में जर्नल ऑफ डायबिटीज केयर में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, 50 प्रतिशत पुरुषों और 19 प्रतिशत महिलाओं ने मधुमेह होने के बावजूद अपने यौन जीवन (The Link Between Diabetes and Erectile Dysfunction) में समस्याओं का जिक्र डॉक्टर से नहीं किया। ऐसे में यह बेहद जरूरी हो जाता है कि बिना किसी झिझक के इस मामले में डॉक्टर को सच बताएं, ताकि सही समय पर आपका इलाज किया जा सके। आइए जानते हैं कि डायबिटीज की समस्या होने पर शारीरिक संबंध बनाना चाहिए या नहीं?
मधुमेह में इरेक्टाइल डिसफंक्शन (Erectile Dysfunction) की समस्या
मेडिकल न्यूज टुडे के मुताबिक मधुमेह के रोगियों का शरीर कमजोर होता है, जिसके कारण उन्हें शारीरिक संबंध बनाने के दौरान इरेक्शन की समस्या होती है। लेकिन ये सामान्य बात है। इरेक्शन की समस्या को ठीक करने के लिए अपने खान-पान पर भी ध्यान देना जरूरी है। शोध के अनुसार मधुमेह से पीड़ित 20 से 75 प्रतिशत पुरुष इस समस्या का सामना करते हैं। वहीं, मधुमेह वाले पुरुषों में सामान्य पुरुषों की तुलना में इरेक्टाइल डिसफंक्शन होने की संभावना दो से तीन गुना अधिक होती है। इसका सीधा असर मैरिड लाइफ पर पड़ता है।
मधुमेह में रेट्रोग्रेड इजैकुलेशन (Retrograde Ejaculation) की समस्या
हेल्थ लाइन के मुताबिक मधुमेह वाले पुरुषों को रेट्रोग्रेड इजैकुलेशन नामक समस्या हो सकती है। यह एक ऐसी स्थिति है जिसमें वीर्य स्खलन के दौरान लिंग से बाहर नहीं निकलता और मूत्राशय में चला जाता है। इसके बाद वीर्य पेशाब के साथ बाहर आ जाता है। जिससे शारीरिक संबंध बनाने में परेशानी होती है।
डायबिटीज में यौन जीवन को कैसे बेहतर बनाएं?
मधुमेह का मानव स्वास्थ्य पर बहुत प्रभाव पड़ता है। वहीं डायबिटीज का यौन लाइफ (How to improve diabetes ?) पर भी साइड इफेक्ट होता है। ऐसे में कुछ टिप्स को अपनाकर डायबिटीज में यौन जीवन को बेहतर बनाया जा सकता है।
जैसे कि महिलाओं को अपने पीरियड साइकिल के पहले और बाद ब्लड शुगर की जांच करनी चाहिए। पुरुषों को इरेक्टाइल डिसफंक्शन की समस्या होना बहुत आम बात है। इस समस्या में डॉक्टर से सलाह लें। इसके अलावा अपने ब्लड शुगर लेवल को खुद कंट्रोल करने की कोशिश करें। डायबिटीज और डिप्रेशन एक साथ आपकी यौन लाइफ को बर्बाद कर सकते हैं। ऐसे में डिप्रेशन से बचने के लिए खुद को व्यस्त रखें और स्वस्थ जीवनशैली अपनाएं। इसके साथ ही ऐसे लोग मनोचिकित्सक की मदद भी ले सकते हैं।