Saif Ali Khan Attacked:अभिनेता सैफ अली खान पर 16 जनवरी रात 2 बजे अज्ञात हमलावर ने हमला किया। हमलावर ने चाकू से उनकी रीढ़ की हड्डी में 5 बार वार किया और चाकू वहीं फंस गया जिसकी वजह से उनकी रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई है। चाकू निकालने के लिए इमरजेंसी सर्जरी की गई और स्पाइनल फ्लूइड लीकेज को कंट्रोल किया गया। उन्हें रीढ़ की हड्डी में चोट के अलावा हाथ पर और गर्दन पर घाव भी आए हैं। गर्दन पर हुए घाव का इलाज प्लास्टिक सर्जरी के जरिए किया गया है। लीलावती अस्पताल के न्यूरो सर्जन डॉ नितिन डांगे ने समाचार एजेंसी पीटीआई को सैफ अली खान की स्थिति के बारे में बताया।
मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल वैशाली के डॉ.अखिलेश यादव ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि स्पाइनल कॉर्ड में गंभीर इंज्यूरी की वजह से मरीज की नर्व डैमेज हो सकती है और विकलांगता आ सकती है। आपको बता दें कि सैफ को सबसे गंभीर चोट रीढ़ की हड्डी में आई है जिसमें चोट की वजह से स्पाइनल फ्लूइड लीकेज हो गया है।
अब सवाल ये उठता है कि ये फ्लूड जिसे कंट्रोल कर दिया गया है इसके लीकेज होने से बॉडी में कौन-कौन सी समस्याएं हो सकती है। स्पाइनल कॉर्ड के डैमेज होने से पैरालिसिस,सुन्नपन और विकलांगता हो सकती है। इस चोट की वजह से रीढ़ के आसपास की कुछ प्रमुख रक्त वाहिकाओं और नसों को नुकसान पहुंचा सकता है।
स्पाइनल फ्लूइड लीकेज क्या है?
स्पाइनल फ्लूइड लीकेज तब होता है जब मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी के चारों ओर मौजूद Fluid किसी चोट,सर्जरी या किसी दूसरी वजह से लीक होने लगता है। यह तरल पदार्थ मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी को सुरक्षा देता है और उनके चारों ओर एक कुशन की तरह काम करता है। इसके लीक होने से बॉडी में कई तरह की परेशानियां हो सकती हैं।
स्पाइनल फ्लूइड लीकेज की वजह से होने वाली परेशानियां
- पॉश्चुरल हेडेक हो सकता है। ये दर्द जब आप खड़े होते हैं या बैठते हैं तब होता है।
- गंभीर गर्दन और पीठ में दर्द
- लीकेज से मस्तिष्क पर दबाव पड़ सकता है जिससे आंखों से धुंधला दिखाई दे सकता है।
- सुनने में समस्या हो सकती है। कानों से घर्षण जैसी आवाज सुनाई दे सकती है।
- मरीज को चक्कर आना, हल्का महसूस होना और थकान हो सकती है।
- स्पाइनल फ्लूइड लीकेज के कारण मरीज के हाथों और पैरों में सुन्नपन या झुनझुनी महसूस हो सकती है।
स्पाइनल फ्लूइड लीकेज का क्या है इलाज
- डॉक्टर मायोग्राम या सीटी स्कैन के जरिए फ्लूइड लीक का पता लगाते हैं। अगर लीकेज गंभीर है तो डॉक्टर ब्लड पैच (blood patch) तकनीक का इस्तेमाल करके स्पाइनल फ्लूइड का रिसाव बंद करते हैं।
- इस परेशानी का सबसे बड़ा इलाज आराम है। इस बीमारी को रिकवर करने के लिए शारीरिक गतिविधियां कम की जाती है ताकि जल्दी रिकवरी हो सके।
- डॉक्टर मरीज को पानी और कैफीन का सेवन करने की सलाह देता है। इससे शरीर में तरल पदार्थ की कमी को दूर किया जा सकता है और सिरदर्द कम हो सकता है।
- स्थिति गंभीर होने पर सर्जिकल उपचार किया जाता है।
कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करने के लिए करी पत्ता का सेवन इन 4 तरीकों से करें, नस-नस से निकल जाएगी गंदी चर्बी, टल जाएगा दिल के रोगों का खतरा। पूरी जानकारी के लिए आप लिंक पर क्लिक करें।