ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) अपनी कई बेहतरीन फिल्मों के लिए आज भी याद किए जाते हैं। उन्होंने अपनी एक्टिंग से आज भी लोगों के दिलों में जगह बना रखा है। कुछ समय पहले सोशल मीडिया के जरिए ऋषि कपूर ने बताया था कि उन्हें निमोनिया (Pneumonia) की बीमारी हो गई है, जिसकी वजह से उन्हें कुछ समय के लिए अस्पताल में भर्ती भी किया गया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, वह दिल्ली में किसी फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, जिसके बाद उन्हें बुखार हुआ और इलाज करवाने पर पता चला कि निमोनिया की समस्या हो गई है। हालांकि कुछ समय इलाज के बाद उनकी हालत ठीक हो गई थी। आइए निमोनिया के लक्षण, कारण और इलाज के बारे में जानते हैं-

क्या है निमोनिया? निमोनिया एक या दोनों फेफड़ों में संक्रमण है। बैक्टीरिया, वायरस और फंगस इसका कारण बनते हैं। संक्रमण के कारण आपके फेफड़ों में हवा की थैली में सूजन आ जाता है, जिसे एल्वियोली कहा जाता है। एल्वियोली द्रव या मवाद से भरती है, जिससे सांस लेना मुश्किल हो जाता है।

निमोनिया के लक्षण:
– बुखार
– कफ के कारण बलगम हो जाना
– पसीना आना
– सांस लेने में तकलीफ होना
– थकान और कमजोरी महसूस होना
– सिरदर्द
– भूख ना लगना
– उल्टी और मिचली
– सीने में दर्द या बेचैनी

निमोनिया के कारण: कई रोगाणु निमोनिया का कारण बन सकते हैं। हवा में मौजूद बैक्टीरिया और वायरस सबसे आम है और सांस लेने के जरिए यह हमारे शरीर में प्रवेश करते हैं। आपका शरीर आमतौर पर इन कीटाणुओं को आपके फेफड़ों को संक्रमित करने से रोकता है। लेकिन कभी-कभी ये रोगाणु आपके इम्यून सिस्टम पर हावी हो सकता है, भले ही आपका स्वास्थ्य आम तौर पर अच्छा हो।

निमोनिया का इलाज: आमतौर पर डॉक्टर निमोनिया के लक्षणों का इलाज करने के लिए दवाएं देते हैं। यह दवाएं बुखार को कम करता है और खांसी की दवाइयां दर्द निवारक के रूप में काम करती हैं। यदि लक्षण अधिक गंभीर हैं, तो डॉक्टर एंटीबायोटिक दवाइयों की मदद से इलाज करते हैं।

निमोनिया से बचाव:
– वैक्सीन लें
– साफ-सफाई का ध्यान रखें
– धूम्रपान करने से बचें
– इम्यूनिटी मजबूत रखने की कोशिश करें