Knee Ligament Repair: टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत की Mercedes Benz GLC कार शुक्रवार 30 दिसंबर को दिल्ली-देहरादून हाईवे पर सड़क के डिवाइडर से टकरा गई, जिससे उन्हें कई चोटें आई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऋषभ पंत के माथे पर दो चोटें आई हैं और उनके घुटने में लिगामेंट इंजरी (Ligament Injury) है। अभी उनका इलाज देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में हड्डी रोग विशेषज्ञ और प्लास्टिक सर्जन की निगरानी में चल रहा है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है। आइए ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर हरि सिंह मीणा से जानते हैं कि लिगामेंट फटने या टूट जाने के बाद क्या होता है? लिगामेंट कितने प्रकार के होते हैं? लिगामेंट का इलाज कैसे किया जाता है? लिगामेंट कितने दिनों में ठीक हो सकता है?
कितने प्रकार के होते हैं लिगामेंट ?
PGI रोहतक के ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर हरि सिंह मीणा ने जनसत्ता डॉट कॉम से बातचीत में बताया कि अचानक दुर्घटना, खेलते समय चोट लगना, अचानक से झटका लगना, कूदते समय गलत तरीके से उतरना घुटने के लिगामेंट्स को नुकसान पहुंचा सकता है। घुटने के जोड़ में चार प्रमुख लिगामेंट हैं जिनमें ACL – एंटीरियर क्रूसिएट लिगामेंट, PCL – पोस्टीरियर क्रूसिएट लिगामेंट, MCL – मेडियल कोलेटरल लिगामेंट, LCL – लेटरल कोलेटरल लिगामेंट शामिल हैं। इसके अलावा दो मिनिस्कस भी होते हैं जो घुटने की कार्टिलेज का एक हिस्सा है। घुटने के जोड़ को स्थिर रखने के साथ ही हड्डियों को घिसने से बचाने में मदद करता है। आमतौर पर अचानक मूवमेंट के कारण मिनिस्कस फट या टूट जाते हैं, जब घुटने को अचानक उसकी क्षमता से अधिक मोड़ा जाता है।
क्या होता है ACL – एंटीरियर क्रूसिएट लिगामेंट
डॉक्टर मीणा ने बताया कि घुटने का महत्वपूर्ण हिस्सा एंटीरियर क्रूसिएट लिगामेंट (ACL) है। यह लिगामेंट खेल चोटों में सबसे अधिक टूटता है। फटे लिगामेंट को फिर से जोड़ने और एक नया लिगामेंट बनाने की प्रक्रिया को ACL रीकॉन्ट्रक्शन कहते है। लिगामेंट आपके शरीर में मजबूत ऊतकों का समूह होता है जो हड्डियों को आपस में जोड़ता है। घुटने की आर्थ्रोस्कोपिक प्रक्रियाओं में एसीएल सर्जरी सबसे प्रभावी है।
Rishabh Pant Accident: ऋषभ पंत की गाड़ी जल रही थी, दूसरी लेन से गाड़ियां गुजर रही थीं ; देखें VIDEO
एसीएल सर्जरी घुटने को लोकेट रखने में मदद करती है। फुटबॉल, बास्केटबॉल और स्कीइंग में जब घुटना ज्यादा खिंच जाता है तो लिगामेंट में फटने की स्थिति पैदा हो जाती है। ऐसे में घुटना सूज जाता है और उसमें दर्द होने लगता है। घुटना डिसलोकेट हो जाता है और चलने में कठिनाई होती है। इसके अलावा दो मिनिस्कस भी होते हैं जो घुटने की कार्टिलेज का एक हिस्सा है। घुटने के जोड़ को एक साथ बनाए रखने के साथ ही हड्डियों को घिसने से बचाने में मदद करता है। आमतौर पर अचानक मूवमेंट के कारण मिनिस्कस फट या टूट जाते हैं, जब घुटने को अचानक उसकी क्षमता से अधिक मोड़ा जाता है।
कैसे होती है लिगामेंट की सर्जरी ?
डॉक्टर मीणा के मुताबिक आर्थ्रोस्कोपिक पद्धति से अब लिगामेंट्स का सफलतापूर्वक इलाज संभव है। कोई भी लिगामेंट जो फटा हुआ है, बिना चीरा लगाए आर्थोस्कोप की मदद से उसकी मरम्मत या रिपेयर किया जाता है। अर्थरोस्कोप रिपेयर के लिए हेम्सट्रिंग मसल्स से ग्राफ्ट ले कर नया लिगामेंट का निर्माण करते हैं। चोट के कारण लिगामेंट के फटे हुए हिस्से को हटा दिया जाता है। नतीजतन, घुटने की अस्थिरता समाप्त हो जाती है और दर्द से राहत मिलती है।
घुटने के लिगामेंट ठीक होने में कितना समय लगता है ?
डॉक्टर मीणा के मुताबिक, “कई बार पैर की चोटों के कारण एंटीरियर क्रूसिएट लिगामेंट के फट जाने के बाद घुटने के लिगामेंट की सर्जरी की जाती है। वहीं अगर ACL टूटा हुआ है तो ऐसी स्थिति में 4 से 6 महीने ठीक होने में लग सकते हैं। वहीं सामान्य तौर व्यक्ति को 4 से 6 सप्ताह में चलने-फिरने की इजाजत मिल जाती है। हालांकि इस दौरान घायल घुटने का अधिक उपयोग करने की मनाही होती है; क्योंकि इससे रिकवरी में अधिक समय लग सकता है।”
आगे उन्होंने बताया, “लिगामेंट इंजरी में अन्य कई बारीकियां होती हैं, हालांकि सिर्फ ACL का मामला है तो एथलीट को उसके लिगामेंट सर्जरी के बाद पूरी तरह से ठीक होने में आमतौर पर एक वर्ष तक का समय लगता है। इसके बाद स्पोर्ट्स इंजरी के एक्सपर्ट द्वारा फिटनेस मिलने बाद ही उसे खेल के मैदान में जाने की इजाजत मिलती है।”
