पेट में दर्द काफी सामान्य होता है और इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। लेकिन कभी-कभी पूरे पेट में दर्द ना होकर सिर्फ पेट के किसी एक हिस्से में दर्द होता है। पेट के दाईं तरफ और बाईं तरफ दर्द होने के पीछे अपने कई कारण होते हैं। बहुत बार पेट के किसी विशेष हिस्से में दर्द किसी अन्य शारीरिक समस्या की तरफ इशारा करता है। आइए जानते हैं कि पेट में बाईं तरफ दर्द होने के पीछे क्या कुछ संभावित कारण हो सकते हैं।
अपच की समस्या:
पेट में जलन, ब्लोंटिग और एसिड बनने की वजह से भी पेट के बाईं तरफ दर्द शुरु हो जाता है जिसे आप अपच का भी एक संकेत मान सकते हैं।
पथरी:
किडनी स्टोन मिनरल्स के जमा होने के कारण बनने वाले स्टोन होते हैं। जब इनका आकार सामान्य से अधिक बड़ा हो जाता है तो इससे तमाम तरह की समस्याएं पैदा हो जाती है और साथ ही पेट में भी दर्द होने लगता है। इसलिए अगर आपको लगातार पेट के बाईं तरफ दर्द हो रहा है तो किडनी चेकअप जरुर करवाएं।
पेट की नस खिंच जाने से:
वजन उठाने, क्रंचेज करने और एक्सरसाइज करने से पेट की नस कभी-कभार खिंच जाती है । पेट के जिस हिस्से की नस खींच जाती है उसमें दर्द होने लगता है इसलिए पेट में बांयी तरफ दर्द होने के पीछे का एक कारण ये भी हो सकता है।
गैस्ट्राइटिस:
स्टोमका लाइनिंग में सूजन आ जानी की समस्या गैस्ट्राइटिस कहलाती है जो बहुत ज्यादा एल्कोहल के सेवन का नतीजा भी हो सकता है। इस समस्या के कारण पेट के बाईं तरफ दर्द होता है साथ ही इससे अल्सर भी बन सकता है ऐसे में डॉक्टर को जरुर दिखाएं।
(और Health News पढ़ें)
