शारीरिक संबंध बनाने और सिरदर्द में क्या संबंध हो सकता है? सुनने में तो अजीब है लेकिन तमाम ऐसे लोग भी हैं जिन्होंने ऐसा महसूस किया है। सेक्स और सिरदर्द में रिलेशन को लेकर बहस जारी है। कुछ लोगों के लिए सेक्स सिर दर्द का बेहतर इलाज लगता है तो कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें लगता है कि शारीरिक संबंध बनाने से उनका सिर दर्द और बढ़ जाता है। तो चलिए हम भी जानने की कोशिश करते हैं कि सिरदर्द और सेक्स के बीच क्या कोरिलेशन है।
सिरदर्द से राहत दिलाता है सेक्स – अगर आप सिरदर्द या फिर माइग्रेन की समस्या से परेशान है तो तमाम केमिकल वाली दवाओं का साथ छोड़िए। आपके लिए सिर दर्द के इलाज के बतौर सेक्स एक बेहतर विकल्प है। विशेषज्ञों की मानें तो शारीरिक संबंध बनाने से हमारे शरीर से एंडॉर्फिन्स हार्मोन निकलता है जो माइग्रेन के दर्द सा राहत दिलाता है। 2001 में प्रकाशित एक अध्ययन में भी यह बताया गया है कि 30 प्रतिशत महिलाओं ने सेक्स के बाद सरदर्द से राहत की बात को स्वीकार किया है जबकि 17.5 प्रतिशत महिलाओं ने सेक्स के बाद सिरदर्द के पूरी तरह ठीक हो जाने का दावा किया है।
शारीरिक संबंध बनाने से बढ़ता है सिरदर्द – बहुत सारे लोगों ने सेक्स के बात सिरदर्द में राहत की बात स्वीकारी है। वहीं बहुत से लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने शारीरिक संबंध बनाने के बाद सिर दर्द की तीव्रता में वृद्धि की शिकायत की है। यह प्रभाव ज्यादातर पुरुषों में दिखाई देता है। ऐसा सेक्स के दौरान होने वाली उत्तेजना की वजह से होता है जो ऑर्गेज्म के बाद ठीक हो जाता है। दरअसल संबंध बनाते वक्त उत्तेजना की वजह से दिल की धड़कन और रक्तचाप बढ़ जाता है। इस वजह से सिरदर्द की शिकायत सामने आती है। ऐसे सिरदर्द बहुत सीरियस तो नहीं होते लेकिन अगर ऐसा बार-बार होता है तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।