Comedian Raju Srivastava Death: मशहूर कॉमेडियन और एक्टर राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastav) का 58 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। राजू को 42 दिन पहले जिम में वर्कआउट करते वक्त हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद से वह दिल्ली के एम्स में भर्ती थे। जानकारी के मुताबिक राजू एकदम स्वस्थ थे, लेकिन 10 अगस्त को वर्कआउट करते वक्त अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और बेहोश होकर गिर पड़े।
राजू से पहले भी कई सेलेब्स की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो चुकी है। जिनमें बिगबॉस विनर सिद्धार्थ शुक्ला, सिंगर केके और पुनीत राजकुमार का नाम भी शामिल है।
हार्ट अटैक के लक्षणों को न करें नजरअंदाज
डॉक्टरों का कहना है कि किसी भी व्यक्ति को अचानक दिल का दौरा (Heart Attack)नहीं पड़ता है, बल्कि अटैक से पहले ही हमारा शरीर हमें संकेत देने लगता है। लेकिन लोग इन लक्षणों को पहचानने में देर कर देते हैं। आज हम आपको उन्हीं लक्षणों के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें समय पर पहचान कर आप खुद की और अपने आसपास के लोगों की जान बचा सकते हैं। जानिए क्या होते हैं हार्ट डिजीज (Symptoms of Heart Disease)के लक्षण:
1- हार्ट अटैक का पहला लक्षण सीने में दर्द होना है। इससे सीने में भारीपन, अकड़न महसूस होती है। ये ज्यादातर बाईं तरफ महसूस होता है और कुछ लोगों में ये दाईं तरफ भी महसूस हो सकता है। ये दर्द एक तरफ से दूसरी तरफ मूव करता है।
2 – जबड़े में दर्द- पेट के ठीक ऊपर सीने में दर्द होने लगता है और ये दर्द कंधों से जबड़े में भी महसूस हो सकता है, जिससे दांतों में भी झनझनाहट हो सकती है।
3 – फिजिकल एक्टिविटी से बढ़ता है दर्द- जिन लोगों को दिल की बीमारी होती है तो हार्ट अटैक से पहले उनको चलने या थोड़ा बहुत काम करने से सीने में दर्द महसूस हो सकता है।
4 – अगर किसी को अचानक सांस लेने में तकलीफ महसूस होने लगे और अचानक पसीने आने शुरू हो जाएं तो ये गंभीर हो सकता है। ये दिल की बीमारी का लक्षण होता है, इसके लिए तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
5 – कई बार कुछ लोग इस गलतफहमी में रह जाते हैं कि उन्हें गैस का दर्द हो रहा है। लेकिन इसे आम दर्द समझकर नजरअंदाज न करें। ये हार्ट अटैक आने के पहले का लक्षण हो सकता है।