प्रोस्टेट कैंसर पुरुषों में होने वाली एक ऐसी गंभीर बीमारी है जो हर साल हजारों पुरुषों को प्रभावित करती है। ये बीमारी मिडिल ऐज या उससे ज्यादा उम्र में होती है। 60 फीसदी मामलों में 65 साल से ज्यादा उम्र के पुरुषों में ये बीमारी होती हैं। प्रोस्टेट एक छोटी ग्रंथि है जो पुरुषों के निचले पेट में पाई जाती है। यह मूत्राशय के नीचे और मूत्रमार्ग के आसपास स्थित है। प्रोस्टेट कैंसर का मतलब है कि प्रोस्टेट के ऊतकों में कैंसर कोशिकाओं का बनना। बाकी कैंसर की तुलना में प्रोस्टेट कैंसर धीरे-धीरे बढ़ने वाली बीमारी है।
ट्यूमर के लक्षण पैदा करने से 10,20 या 30 साल पहले सेल परिवर्तन होना शुरू होते हैं। प्रोस्टेट में कोशिकाओं की असामान्य,घातक वृद्धि से ट्यूमर बनता है जिसे प्रोस्टेट कैंसर कहते हैं। ये कैंसर जब शरीर के अन्य हिस्सों में फैलना शुरु करता है तब भी इसे प्रोस्टेट कैंसर ही कहा जाता है क्योंकि कैंसर प्रोस्टेट के कोशिकाओं से बना है।
यूरोलॉजी केयर फाउंडेशन के अनुसार अमेरिक में पुरुषों में होने वाली मौतों में प्रोस्टेट कैंसर का दुसरा स्थान था। अटलांटा जनरल में प्रकाशित एक लेख के मुताबिक इंडिया में 60 साल से ज्यादा के पुरूष में हर छठवें व्यक्ति को प्रोस्टेट कैंसर की समस्या है। भारत में वर्ष 2019 में 25,696 प्रोस्टेट कैंसर के नए मामले सामने आए हैं जो पिछले सालों की तुलना में बहुत ज्यादा है। इन मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। भारत में 40 साल की उम्र से ज्यादा के लोगों को प्रोस्टेट कैंसर के बारे में पता होना जरूरी है। medtalks के मुताबिक प्रोस्टेट कैंसर की शुरूआत होने पर बॉडी में इस बीमारी के लक्षण दिखना शुरू हो जाते हैं। आइए जानते हैं कि प्रोस्टेट कैंसर के लक्षणों की पहचान कैसे करें।
प्रोस्टेट कैंसर के शुरूआती लक्षण:
- पेशाब में जलन होना और पेशाब करने में मुश्किल होना प्रोस्टेट कैंसर के हो सकते हैं संकेत।
- बार-बार पेशाब करने की इच्छा होना खासकर रात में ज्यादा यूरीन का होना।
- पेशाब के साथ खून आना और पेशाब करने पर दर्द महसूस होना।
- बैठने पर दर्द या बेचैनी होना भी प्रोस्टेट कैंसर के लक्षण हो सकते हैं।
- हड्डी मे दर्द होना।
- बिना कुछ किए वजन का कम होना भी इस बीमारी के संकेत हैं।
इस बीमारी से बचाव कैसे करें:
- प्रोस्टेट कैंसर फास्ट फूड का अधिक सेवन करने से ,शराब ज्यादा पीने से, धूम्रपान करने से,प्रदूषण की वजह से या फिर तनाव की वजह से तेजी से पनपता है। जितना हो सके इन सब चीजों से दूरी बनाकर रखें।
- समय-समय पर बॉडी का चेकअप कराएं।
- बॉडी में दिखने वाले ऊपरोक्त लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करें। लम्बे समय तक लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।
Disclaimer: आर्टिकल में लिखी गई सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य जानकारी है। किसी भी प्रकार की समस्या या सवाल के लिए डॉक्टर से जरूर परामर्श करें।
