Reasons for increasing level of Uric Acid: शरीर में पर्याप्त मात्रा से अधिक यूरिक एसिड का होना खतरनाक है। इससे कई तरह के रोग होने की संभावना भी अधिक हो जाती है। गाउट बीमारी जो गठिया का एक प्रकार है वो भी शरीर में यूरिक एसिड की अधिकता की वजह से ही होती है। इस बीमारी में पैर खासकर पैर की बड़ी उंगली और घुटनों तथा दूसरे जोड़ों में सूजन आ जाती है। इसके अलावा, ज्यादा यूरिक एसिड से किडनी पर भी असर पड़ता है। यूरिक एसिड बढ़ने के कई कारण हो सकते हैं, ‘मायो क्लिनिक’ की एक खबर के अनुसार मोटापा से भी शरीर में यूरिक एसिड की मात्रा बढ़ती है।

मोटापा से बढ़ सकता है यूरिक एसिड: मोटापा कई बीमारियों को बुलावा देता है इसलिए लोग अपने वजन को नियंत्रित रखना चाहते हैं। अधिक वजन होने से लोग मोटापे का शिकार होते हैं जो उनके दिल पर भी असर कर सकता है। इस खबर के अनुसार, अधिक मोटे लोगों में दूसरों की तुलना में यूरिक एसिड ज्यादा मात्रा में पाया जाता है। मोटापा शरीर में कई हार्मोनल बदलाव लाता है जिससे यूरिक एसिड की अधिकता हो जाती है। इसके अलावा, मोटापे से ग्रसित लोगों की किडनी भी सुचारू रूप से कार्य नहीं कर पाती जिससे यूरिक एसिड में इजाफा होने का खतरा और बढ़ जाता है।

प्यूरीन प्रोटीन होता है जिम्मेदार: प्यूरीन नाम का एक प्रोटीन कई खाद्य सामग्री में मौजूद होता है जिसे खाने से शरीर में यूरिक एसिड की अधिकता होती है। इस प्रोटीन का उत्पादन शरीर में खुद भी होता है, साथ ही मटर, सूखे बीन्स, मशरूम, गोभी, टमाटर, पनीर, भिंडी में भी पाया जाता है। इसके अलावा, रेड मीट, सी फूड, दाल, राजमा और पनीर जैसे खाद्य पदार्थों से भी दूरी बनाए रखने की सलाह दी जाती है। आपके आहर में अगर प्यूरीन की मात्रा अधिक है तो इससे शरीर में मौजूद यूरिक एसिड पर भी असर पड़ेगा।

कुछ दवाइयों से भी बढ़ सकता है यूरिक एसिड: यूरिक एसिड बढ़ने के कई कारण हो सकते हैं जैसे खराब जीवनशैली, धूम्रपान और शराब का अधिक सेवन। वहीं, कई दवाइयों के सेवन से भी शरीर में यूरिक एसिड की अधिकता होती है। डायबिटीज के मरीजों में यूरिक एसिड बढ़ने की ज्यादा संभावना होती है क्योंकि इस बीमारी की दवाओं के इस्तेमाल से भी यूरिक एसिड बढ़ता है। इसके अलावा ब्लड प्रेशर की दवाएं, पेन किलर्स और कैंसर रोधी दवाएं खाने से भी यूरिक एसिड की मात्रा बढ़ जाती है।